
10th Board Exam Student Gave Birth To Child: ओडिशा के मलकानगिरी जिले के एक सरकारी आवासीय स्कूल के छात्रावास से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने बोर्ड एग्जाम देने के बाद एक बच्चे को जन्म दिया। अब छात्रा के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन से सवाल किया कि उनकी बेटी की गर्भावस्था की जानकारी प्रसव तक कैसे छिपी रही।
पुलिस के अनुसार, छात्रा ने चित्रकोंडा क्षेत्र के एक स्कूल में परीक्षा देने के बाद जब छात्रावास लौटी तो उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। छात्रा की हालत को देखते हुए उसे तत्काल चित्रकोंडा के उप-मंडलीय अस्पताल ले जाया गया और फिर मलकानगिरी जिला मुख्यालय अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, मां और नवजात दोनों की हालत स्थिर है।
इस घटना के बाद पूरा स्कूल प्रशासन हैरान है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्रावास में पुरुषों के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध है, फिर भी छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी किसी को नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को हर हफ्ते छात्राओं की जांच करनी होती है, लेकिन इस मामले में उनकी जिम्मेदारी में चूक हुई। यह सवाल उठता है कि इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई और इसकी जिम्मेदारी आखिर किसकी है?
यह भी पढ़ें: नर्सिंग छात्रा ने की खुदकुशी! सुसाइड नोट में लिखा - "मेरा सपना अधूरा रह गया...मां अब और नहीं झेल सकती"
छात्रा के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन से सवाल किया कि उनकी बेटी के गर्भवती होने की बात प्रसव तक कैसे छिपी रही। इस पर जिला कल्याण अधिकारी श्रीनिवास आचार्य ने संभावना जताई कि छात्रा छुट्टियों के दौरान घर गई होगी और वहीं यह घटना घटी होगी। हालांकि, यह सिर्फ एक अनुमान है और सच्चाई सामने लाने के लिए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने भी तेजी से कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिस पर छात्रा को गर्भवती करने का आरोप है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.