सुनियोजित नहीं थे गुजरात दंगे; नानावटी जांच आयोग ने पीएम मोदी और तीन मंत्रियों को क्लीन चिट दी

गुजरात विधानसभा में 2002 गुजरात दंगों पर नानावटी मेहता कमीशन की जांच रिपोर्ट बुधवार को पेश की गई। इसमें पीएम मोदी और उनके उस वक्त के तीन मंत्रियों को क्लीन चिट दी गई है।

गांधीनगर. गुजरात विधानसभा में 2002 गुजरात दंगों पर नानावटी मेहता कमीशन की जांच रिपोर्ट बुधवार को पेश की गई। इसमें पीएम मोदी और उनके उस वक्त के तीन मंत्रियों को क्लीन चिट दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गोधरा ट्रेन हादसे के बाद राज्य में भड़के दंगे सुनियोजित नहीं थे। 

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के दो कोच जलाए गए थे। इसमें 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे गुजरात में दंगे फैल गए थे। रिटायर जस्टिस जीटी नानावटी और जस्टिस अक्षय मेहता ने इस मामले में जांच रिपोर्ट बनाई थी। इसे 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के मुख्यमंत्री रहते सौंपा गया था। लेकिन इसे अब विधानसभा में पेश किया गया। 

Latest Videos

भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप 
गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने रिपोर्ट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि नानावटी जांच आयोग ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी है। इससे यह साबित होता है कि उनपर लगाए गए सारे आरोप झूठे थे। यह मोदी और भाजपा को बदनाम करने की कांग्रेस की साजिश थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun