केजरीवाल बोले- दिल्ली में स्थिति बेहद गंभीर, आक्सीजन और बेड की कमी; यूजर्स ने उठाए नीतियों पर सवाल

देश में कोरोना से हालत बेकाबू होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 2.61 लाख केस सामने आए हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पीएम मोदी से जल्द से जल्द ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था कराने की अपील की। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना से हालत बेकाबू होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 2.61 लाख केस सामने आए हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पीएम मोदी से जल्द से जल्द ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था कराने की अपील की। 

केजरीवाल ने लिखा, दिल्ली में स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। कोरोना बेड्स और ऑक्सीजन की कमी है। लगभग सभी आईसीयू बेड भी भर गए हैं। अपने स्तर पर हम सभी प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आपकी मदद की जरूरत है। 

Latest Videos

7000 बेड किए जाएं रिजर्व
केजरीवाल ने पत्र में पीएम से अपील की, दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10 हजार बेड हैं। इनमें से सिर्फ 1800 कोरोना के लिए रिजर्व हैं। कोरोना की स्थिति को देखते हुए कम से कम 7000 बेड रिजर्व कराए जाएं। दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी हो रही है, इसे भी तुरंत मुहैया करवाई जाए। 

डीआरडीओ अस्पताल के लिए कहा धन्यवाद
केजरीवाल ने कहा, डीआरडीओ दिल्ली में आईसीयू के 500 बेड बना रहा है। इसके लिए शुक्रिया। इसे बढ़ाकर 1000 कर दिए जाएंगे, तो बड़ी मेहरबानी होगी। इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि यह जानकारी गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को भी दे दी गई है। 

सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल
वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने केजरीवाल को अपनी समस्याओं के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराने वाला बताया। एक यूजर ने लिखा, पानी हरियाणा दे, पैसा सेंटर दे, काम केंद्र करे, टीवी पर एड तुम दोगे, ऑक्सीजन के लिए फिरसे जिम्मेदार ठहरा रहे हो। 

 

 

 

क्या है कोरोना की स्थिति?
भारत में शनिवार को कोरोना के 2,61,500 केस सामने आए। वहीं, 1500 लोगों की मौत हुई। 1,38,423 लोग ठीक हुए। अब तक देश में  1,47,88,109 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 1,28,09,643 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 18,01,316 का इलाज चल रहा है। 1,77,150 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दिल्ली में कैसे हैं हालत ?
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। यहां अब तक 8.27 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 7.46 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 11960 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 69.7 हजार लोगों का इलाज चल रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM