दिल्ली में तेल, मसाले और छोले भी बांटे जाएंगे...केजरीवाल ने कहा, 30 लाख और लोगों को फ्री राशन देंगे

राजधानी में कोरोना के 2081 केस मिल चुके हैं। अरविंद केजरीवाल ने बताया, इसमें से 431 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं । अभी भी दिल्ली में 1603 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में 1397 सैंपल लिए गए थे, जिसें 78 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।

नई दिल्ली. राजधानी में कोरोना के 2081 केस मिल चुके हैं। अरविंद केजरीवाल ने बताया, इसमें से 431 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं । अभी भी दिल्ली में 1603 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में 1397 सैंपल लिए गए थे, जिसें 78 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।

50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की मृत्यु 80%

Latest Videos

अरविंद केजरीवाल ने बताया, मरने वालों में से 80 प्रतिशत लोग 50 साल से ज्यादा उम्र के थे, इनमें से 83 प्रतिशत लोगों ऐसे थे जो किसी और बीमारी से भी ग्रस्त थे, इसलिए अपने परिवार के ऐसे लोगों का विशेष ध्यान रखें जो ज्यादा उम्र के हैं और जिनको कोई बीमारी है। 

30 लाख और लोगों को फ्री राशन देने का फैसला

आज दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 30 लाख और लोगों को भी फ्री राशन दिया जाएगा, ये ऐसे लोग हैं जिनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है। 28 अप्रैल से जब मई का राशन बंटेगा तो हर परिवार को बेसिक किट भी देंगे, जिसमें मसाले, तेल, छोले जैसी चीज होंगी। हर MLA और MP को 2,000 फूड कूपन जारी करेंगे, वे जरूरतमंद लोगों को कूपन दे सकेंगे। 

दिल्ली में पत्रकारों के लिए अलग से टेस्टिंग सेंटर

दिल्ली में पत्रकारों की टेस्टिंग बुधवार से शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पत्रकारों का टेस्ट करवाने के लिए एक सेंटर बनाया जाएगा, जहां पर फ्री टेस्टिंग होगी। भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18985 हो गई, इसमें 15122 सक्रिय मामले, 3260 ठीक और 603 लोगों की मौत शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath