कोरोना से हारेगा कोरोना, ठीक हुए शख्स के प्लाज्मा का 4 मरीजों पर हुआ ट्रायल, केजरीवाल बोले- नतीजे अच्छे

कोरोना के खिलाफ जंग में उम्मीद की नई किरण नजर आई है। दिल्ली में कोरोना मरीज के प्लाज्मा से थेरेपी का सफल ट्रायल हुआ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, नतीजे अच्छे आए हैं। 2 मरीज जल्द डिस्चार्ज होने वाले हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2020 7:00 AM IST / Updated: Apr 24 2020, 12:44 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ जंग में उम्मीद की नई किरण नजर आई है। दिल्ली में कोरोना मरीज के प्लाज्मा से थेरेपी का सफल ट्रायल हुआ। हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, नतीजे अच्छे आए हैं। 2 मरीज जल्द डिस्चार्ज होने वाले हैं। केजरीवाल ने बताया, हाल ही में दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में आईसीयू में भर्ती एक गंभीर मरीज पर भी कोरोना से ठीक हुए शख्स के प्लाज्मा से इलाज हुआ। उसे भी छुट्टी मिल गई। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, कोरोना के मामले में यह अच्छी खबर है। शुरुआत में हमें केंद्र से काफी सीमित संख्या में प्लाज्मा थैरेपी की अनुमति मिली थी। शुरुआती दौर में यह काफी सफल नजर आ रही है। लेकिन अभी इसे ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना का इलाज मिल गया। 

Latest Videos

2-3 मरीजों पर आज होगा ट्रायल
केजरीवाल ने बताया, मंगलवार को 2 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी। इन्हें आज आईसीयू से छुट्टी मिल जाएगी। वहीं, 2 और मरीजों को कल प्लाज्मा दिया गया था, 24 घंटे में काफी अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं। आज दो-तीन मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी जाएगी। 

प्लाज्मा डोनेट करें मरीज
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों के अपील की कि वे अपना प्लाज्मा डोनेट करें। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा थैरेपी गंभीर मरीजों को ही दी जा रही है। आपका प्लाज्मा लोगों की जान बचाने में काम आ सकता है। सरकार का सहयोग करें। अगर आप प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं तो हमें बताएं हम आपके आने जाने का इंतजाम करेंगे।  

लोक नायक अस्पताल में चार मरीजों पर हुआ था ट्रायल
केजरीवाल ने बताया, हमने LNJP अस्पताल के 4 मरीजों पर प्लाज्मा का ट्रायल करके देखा, उसके अब तक के नतीजे उत्साहवर्धक हैं। अगले 2-3 दिन में और मरीजों पर भी ट्रायल किया जाएगा। वहीं, डॉक्टर एसके सारिन ने भी लोगों से अपील की, हमें कोरोना से ठीक हुए लोगों के प्लाज्मा की जरूरत है। हमें प्लाज्मा डोनेट कर देशभक्ति दिखानी चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया
Jammu and Kashmir और Haryana Election Result के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi, जश्न का दिखा माहौल
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
5 कारण, आखिर क्यों जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को मिली मजबूती
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट