CAA पर बोले पुडुचेरी के CM,सत्ता रहे या ना रहे हम लागू नहीं होने देगें यह कानून

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शनिवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर कांग्रेस पार्टी अपने रुख पर कायम है और उनकी सरकार पुडुचेरी में इस कानून को लागू नहीं करेगी, भले ही इसके लिए सत्ता छोड़नी पड़े।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 4:20 PM IST

कराईकल. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शनिवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर कांग्रेस पार्टी अपने रुख पर कायम है और उनकी सरकार पुडुचेरी में इस कानून को लागू नहीं करेगी, भले ही इसके लिए सत्ता छोड़नी पड़े।

पुडुचेरी विधानसभा में CAA कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी सरकार

विभिन्न संगठनों द्वारा कराईकल में सीएए के विरोध में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी विधानसभा का सत्र 12 फरवरी को शुरू होने की उम्मीद है जिसमें सरकार सीएए, राष्ट्रीय नागरिक पंजी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लागू करने के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी।

उन्होंने कहा, “सीएए धर्म के आधार पर लोगों को विभाजित करता है और इसके विरोध में हमारा रुख कायम है। हम पुडुचेरी में इसे लागू नहीं होने देंगे। हम सत्ता में रहें या न रहें हमें इससे फर्क नहीं पड़ता।” उन्होंने कहा कि देश के नागरिक भाजपा की सरकार को सबक सिखाएंगे।

( यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया )

 

Share this article
click me!