अब इस राज्य में कोरोना से मौत पर परिजनों को मिलेगी 1 लाख रु की मदद, वीकेंड पर राजधानी रहेगी बंद

Published : Jun 04, 2020, 07:16 PM ISTUpdated : Jun 04, 2020, 07:18 PM IST
अब इस राज्य में कोरोना से मौत पर परिजनों को मिलेगी 1 लाख रु की मदद, वीकेंड पर राजधानी रहेगी बंद

सार

उत्तराखंड में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के परिजनों को अब 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। यह ऐलान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। इसके अलावा राजधानी देहरादून शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान पूरे शहर का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। 

देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के परिजनों को अब 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। यह ऐलान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। इसके अलावा राजधानी देहरादून शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान पूरे शहर का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। रावत ने आदेश दिया है कि राजधानी में निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि कालाबाजारी की शिकायत नहीं आना चाहिए। लॉकडाउन या किसी क्षेत्र के बंद होने पर कालाबाजारी में लिप्ट पाए जाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

क्वारंटाइन का हो निरीक्षण
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि क्वारंटाइन में सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा इन सेंटरों का औचक निरीक्षक किया जाए। गांवों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।

भारत में कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9304 मामले सामने आए हैं। भारत में कुल 2.17 लाख केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 6091 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र है। यहां 74860 केस सामने आ चुके हैं। 

उत्तराखंड में कोरोना से हुई 10 की मौत
उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 1145 केस सामने आए हैं। यहां अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक 286 लोग ठीक हो चुके हैं। 846 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video