अब इस राज्य में कोरोना से मौत पर परिजनों को मिलेगी 1 लाख रु की मदद, वीकेंड पर राजधानी रहेगी बंद

उत्तराखंड में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के परिजनों को अब 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। यह ऐलान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। इसके अलावा राजधानी देहरादून शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान पूरे शहर का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। 

देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के परिजनों को अब 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। यह ऐलान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। इसके अलावा राजधानी देहरादून शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान पूरे शहर का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। रावत ने आदेश दिया है कि राजधानी में निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि कालाबाजारी की शिकायत नहीं आना चाहिए। लॉकडाउन या किसी क्षेत्र के बंद होने पर कालाबाजारी में लिप्ट पाए जाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Latest Videos

क्वारंटाइन का हो निरीक्षण
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि क्वारंटाइन में सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा इन सेंटरों का औचक निरीक्षक किया जाए। गांवों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।

भारत में कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9304 मामले सामने आए हैं। भारत में कुल 2.17 लाख केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 6091 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र है। यहां 74860 केस सामने आ चुके हैं। 

उत्तराखंड में कोरोना से हुई 10 की मौत
उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 1145 केस सामने आए हैं। यहां अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक 286 लोग ठीक हो चुके हैं। 846 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025