MP में गायों के लिए बनेगा रिसर्च सेंटर, CM शिवराज सिंह चौहान ने गोपाष्टमी पर गायों को खिलाया हलुआ-रोटी

Published : Nov 22, 2020, 02:58 PM IST
MP में गायों के लिए बनेगा रिसर्च सेंटर, CM शिवराज सिंह चौहान ने गोपाष्टमी पर गायों को खिलाया हलुआ-रोटी

सार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल में 'गो कैबिनेट' की पहली बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पशुओं से संबंधित विभागों के मंत्री और प्रमुख सचिव मिलकर गो रक्षा और संवर्धन के लिए काम करेंगे। 

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल में 'गो कैबिनेट' की पहली बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पशुओं से संबंधित विभागों के मंत्री और प्रमुख सचिव मिलकर गो रक्षा और संवर्धन के लिए काम करेंगे। इस मुद्दे को केवल पशुपालन विभाग द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है।राज्य की शिवराज सरकार ने राज्य में गायों की सुरक्षा के लिए एक कैबिनेट का गठन है।  CM शिवराज चौहान ने भोपाल में अपने निवास पर 'गोपाष्टमी' मनाई। इस अवसर पर, उन्होंने गायों को 'हलवा-रोटी' खिलाया।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा मध्य प्रदेश सरकार गायों के कल्याण के उद्देश्य के लिए अतिरिक्त धन जुटाने के लिए 'गो-सेवा उपकर' (Cow Cess) लगाने पर विचार कर रही है। वहीं गायों की सुरक्षा के लिए बना कैबिनेट सरकारी धन पैदा करने के अलावा उपकर गोरक्षा के काम में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। बता दें कि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कई उत्पादों पर इस तरह का उपकर लिया जाता है। गो-कैबिनेट बनाए जाने पर सीएम शिवराज ने कहा कि अब प्रदेश में गो-पालन एवं गो-उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें जनता एवं समाजसेवी संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। 

गोपाष्टमी पर बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान
CM शिवराज चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गोपाष्टमी इसलिए मनाई जाती है क्योंकि इसी दिन भगवान कृष्ण और भगवान बलराम ने गायों को जंगल में चराने के लिए ले गए थे। देश की स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में गायों की भूमिका हो सकती है। गाय का दूध कुपोषण का एक प्रमाणित औषधि है। इसलिए हम सभी गांवों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में गाय का दूध उपलब्ध कराने के लिए एक परियोजना शुरू करने जा रहे हैं। साथ ही, राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने  के लिए गोबर और गोमूत्र का उपयोग खाद और कीटनाशकों के रूप में किया जा सकता है। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली