युवा महापंचायत में बोले CM शिवराज- 'मां तुझे प्रणाम स्कीम से अंतरराष्ट्रीय सीमाओ पर जवानों के बीच जाएंगे युवा'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) ने युवा महापंचायत कार्यक्रम में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें कही। उन्होंने ऐलान किया कि हर क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। 

Youth Mahapanchayat. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू हुई दो दिवसीय युवा महापंचायत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़ी बातें कही हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि हम बुजुर्गों को तो तीर्थयात्रा करने भेजेंगे लेकिन युवाओं को सीमा पर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मां तुझे सलाम योजना के माध्यम से हम युवाओं को सीमा पर भेजेंगे ताकि वे देख सकें कि देश जवान किन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। इस योजना से युवा जानेंगे कि कैसे लेह लद्दाख के माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में हमारे सैनिक मातभूमि के लिए खड़े रहते हैं। 

युवाओं की सलाह पर होंगे काम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमपी में युवा परिषद का गठन होगा। इसमें एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, जन अभियान परिषद, स्काउट गाइड के युवाओं को जोड़ा जाएगा। सीएम ने कहा कि युवा बेटे-बेटियों के सुझाव पर हम मध्य प्रदेश में नीति बनाएंगे। इसे 12 जनवरी तक लागू कर दिया जाएगा। कहा कि हम सरकारी विभागों को युवाओं की सलाह पर चलाने की कोशिश करेंगे। राज्यस्तरीय यूथ महापंचायत का आयोजन चंद्रशेखर आजाद 116वीं जन्म जयंती के अवसर पर भोपाल में किया जा रहा है। सीएम शिवराज ने कहा कि भोपाल में सही जगह देखकर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाई जाएगी। शौर्य स्मारक में आजाद प्रेरणा स्थल स्थापित किया जाएगा। 

Latest Videos

 

केवल कर्मकांड नहीं ये महापंचायत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये महापंचायत केवल कर्मकांड नहीं है, मैं इसे ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहता हूं, जिससे जुड़कर युवा मध्य प्रदेश के नवनिर्माण में सहयोग करें। कहा कि युवा पुरस्कार की भी स्थापना की जाएगी। यह क्रिएटिव युवाओं को मौका देने का मंच होगा। इसकी पूरी योजना बनाई जा रही है। सीएम ने कहा कि युवा पंचायत अब हर वर्ष आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में एमपी की युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एरेक्स सोलहेम, शैलेंद्र सिंह सहित प्रदेश के सभी जिलों से पहुंचे युवा प्रतिभागी मौजूद रहे।

कांग्रेस पर किया जमकर हमला
एमपी के सीएम शिवराज सिंह कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया। सीएम ने कहा कि मुझे यह कहते हुए बड़ा दुख होता है कि आजादी में हमारे जिन वीर सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उनके बजाए स्वतंत्रता के बाद हमें पढ़ाया गया कि आजादी केवल एक परिवार ने दिलाई। शहीद ए आजम भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई, भीमा नायक, टंट्या मामा जैसे वीर योद्धाओं के बारे में नहीं बताया गया। सीएम ने कहा कि ऐसे ही कार्यक्रम आयोजितक हम आजादी के नायकों की जीवनगाथा से परिचित कराएंगे।

यह भी पढ़ें

विमान में यात्री बीमार, क्रू मेंबर ने कहा- कोई डॉ. है क्या, तब तेलंगाना की राज्यपाल ने किया इलाज
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara