सीएम पद की शपथ लेने के बाद उद्धव ने सिद्धिविनायक मंदिर में लिया आशीर्वाद, पत्नी और बेटे भी थे साथ

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके तुरंत बाद वे सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की। आशीर्वाद लिया।

मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके तुरंत बाद वे सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की। आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि और दोनों बेटे आदित्य और तेजस भी मौजूद रहे।

Image

Latest Videos

उद्धव ठाकर ने इससे पहले शिवाजी मैदान में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ शिवसेना के एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, एनसीपी के जयंत पाटिल, छगन भुजबल, कांग्रेस के बालासाहेब थोराट, नितिन राउत ने मंत्रिपद की शपथ ली। 

शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन से बनी सरकार
महाराष्ट्र में एक महीने के सियासी ड्रामा के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन में सरकार बनाई है। इस गठबंधन को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी नाम दिया गया है। तीनों पार्टियों ने एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी बनाया है।  

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे को सीएम बनने की बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर उद्धव ठाकरे जी को बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live