CM उद्धव ने भाजपा से कहा, पहले यह देखिए कि आपकी निगरानी में क्या हो रहा है

महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के हालात को लेकर भाजपा द्वारा महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की आलोचना किए जाने के कुछ घंटों बाद राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया पलटवार 

मुंबई: महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के हालात को लेकर भाजपा द्वारा महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की आलोचना किए जाने के कुछ घंटों बाद राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी सरकार पर निशाना साधने वालों को पहले यह देखना चाहिए कि उनकी निगरानी में क्या हो रहा है।

उन्होंने सवाल किया कि पिछले महीने जेएनयू में छात्रों पर हमला करने वाले ‘‘आतंकवादियों’’ (हमलावरों) को भाजपा नीत केंद्र सरकार ने अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया। राज्य भाजपा ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध की हालिया घटनाओं को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार की आलोचना की थी।

Latest Videos

महिलाओं के खिलाफ हर अपराध निंदनीय है

ठाकरे ने इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘महिलाओं के खिलाफ हर अपराध निंदनीय है और ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमें निशाना बनाते समय भाजपा को यह भी देखना चाहिए कि उसके द्वारा शासित राज्यों में क्या हो रहा है। खासकर, केंद्र सरकार के शासन वाली दिल्ली में क्या हो रहा है, जहां आतंकवादी जेएनयू में घुस आए और उन्होंने छात्रों को पीटा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन हमलावरों को आतंकवादी कहूंगा। इतने दिनों बाद भी एक भी हमलावर पकड़ा नहीं गया।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत