CNCI के उद्घाटन पर ममता ने खेला सियासी दांव, शुभेंदु अधिकारी बोले- आपने तथ्य छिपाकर जनता को गुमराह किया

ममता द्वारा गलत जानकारी देने पर पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा- आपने (ममता) न केवल जान बूझकर अपमानित किया है, बल्कि इस तथ्य को भी छिपाने की कोशिश की है कि केंद्र सरकार ने इस संस्थान के लिए 75% ;यानी 400 करोड़ रुपए की धनराशि दी है। 

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता (Kolkata) में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (CNCI) के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया। यह कैंसर रोगियों के लिए पूर्वी भारत का सबसे उन्नत अस्पताल है। लेकिन इसके उद्घाटन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) सियासी दांव खेलने में पीछे नहीं रहीं। कार्यक्रम में वर्चुअली उपस्थित हुईं ममता ने कहा - इस अस्पताल का उद्घाटन हम पहले ही कर चुके हैं। मैं तो इस वर्चुअल कार्यक्रम में सिर्फ इसलिए शामिल हो गई, क्योंकि यह प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था और स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए मुझे दो बार फोन किया था।

ममता के इस बयान पर  पश्चिम बंगाल भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कड़ी आपत्ति जताई है। शुभेंदु ने कहा कि पूर्वी भारत की सबसे उन्नत पूरी तरह से सुसज्जित कैंसर सुविधा के औपचारिक उद्घाटन को बदनाम करने के लिए ममता बनर्जी ने जो किया वह लोगों को गुमराह करने वाला है। 

Latest Videos


दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इस संस्थान का इस्तेमाल कोविड सेंटर के तौर पर किया गया था, लेकिन इसका उद्घाटन नहीं हुआ था। शुभेंदु ने कहा- आपने (ममता) न केवल जान बूझकर अपमानित किया है, बल्कि इस तथ्य को भी छिपाने की कोशिश की है कि केंद्र सरकार ने इस संस्थान के लिए 75% यानी 400 करोड़ रुपए की धनराशि दी है। 

शुभेंदु अधिकारी के ट्वीट पर लोगों ने ममता बनर्जी के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने कहा- कितनी तुच्छ महिला... इन्हें भारत की संघीय सरकार पर भरोसा नहीं है। एक अन्य यूजर ने कहा- विश्वास नहीं हो रहा है जिस तरह से उन्होंने अपना भाषण शुरू किया और बाद में पीएम के भाषण से बचने के लिए अपना चेहरा नीचे कर लिया।

क्या है मामला : 
प्रधानमंत्री मोदी ने आज जिस कैंसर संस्थान का उद्घाटन किया, वह कोविड की दूसरी लहर के दौरान निर्माणाधीन था। उस समय अस्पतालों में बिस्तरों की कमी को देखते हुए इसे सेफ हाउस (कोविड सेंटर) के रूप में इस्तेमाल किया गया था। शुक्रवार को पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन के पहले ममता ने वर्चुअल कार्यक्रम में कहा कि जिस संस्थान का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं, उसका उद्घाटन मैं कोविड की दूसरी लहर में ही कर चुकी हूं। इस गलत जानकारी पर शुभेंदु अधिकारी ने ममता को आड़े हाथों लिया। 

मैं प्रधानमंत्री के कारण इस कार्यक्रम में आई। प्रधानमंत्री वर्चुअली इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर रहे थे। मुझे स्वास्थ्य मंत्री ने खुद इसके लिए दो बार फोन किया था। इसीलिए मैंने सोचा कि कलकत्ता का प्रोग्राम, जिसमें प्रधानमंत्री ने खुद रुचि ली है। उनको जानकारी देने के लिए मैं कहना चाहूंगी कि इसका उद्घाटन हम लोगों ने पहले ही कर दिया। जब कोविड हुआ था, तब हमें कोविड सेंटर की जरूरत थी। तब मैं खुद एक दिन उधर गई। फिर इस हॉस्पिटल को मैंने देखा कि ये स्टेट गर्वनमेंट के साथ जुड़ा है। इसलिए हमने उद्घाटन कर दिया। - ममता बनर्जी


यह भी पढ़ें
CNCI हॉस्पिटल के दूसरे परिसर के उद्घाटन पर बोले मोदी- आयुष्मान भारत योजना आज एक ग्लोबल बेंचमार्क बन रही
Gangasagar Mela: ममता बनर्जी ने मेला पर रोक लगाने से किया इनकार, पूछा-कुंभ पर सवाल क्यों नहीं किया?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi