
नई दिल्ली। दिवाली से पहले महंगाई की मार बढ़ी है। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने पर सीएनजी (CNG) गाड़ियों की ओर रुख करने वालों को झटका देते हुए इसकी कीमत में तीन रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि कर दी गई है। इसके साथ ही पीएनजी (PNG) की कीमत में भी 3 रुपए की वृद्धि हुई है। IGL ने दिल्ली, नोए़डा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG (Compressed Natural Gas) की कीमत में वृद्धि की है। शनिवार से नया रेट लागू हो गया है।
किस शहर में CNG की कीमत में कितनी हुई वृद्धि
53.59 प्रति SCM हो गई PNG की कीमत
दिल्ली में पीएनजी की कीमत 53.59 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) हो गई हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमत प्रति एससीएम 53.46 रुपए हो गई है। मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में कीमत 56.97 प्रति एससीएम तक पहुंच गई है। राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में रेट 59.23 रुपए है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में कीमतें 56.10 तक कम हो गई हैं।
क्यों बढ़ी कीमत
सरकार ने पिछले सप्ताह पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए भुगतान की दर को मौजूदा 6.1 रुपए प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) से बढ़ाकर 8.57 रुपए प्रति यूनिट कर दिया था। इसके अलावा कठिन क्षेत्रों से निकाली जाने वाली गैस की कीमत 9.92 रुपए से बढ़कर 12.6 रुपए प्रति ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो गई है। इसके चलते सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में उछाल आया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.