देश में कोयला संकट बढ़ा, बिजली कटौती बनी पहेली, उत्तर से दक्षिण के राज्यों तक हाहाकार

Published : May 02, 2022, 03:46 PM IST
देश में कोयला संकट बढ़ा, बिजली कटौती बनी पहेली, उत्तर से दक्षिण के राज्यों तक हाहाकार

सार

उत्तर व मध्य भारत में बिजली की मांग दो लाख मेगावाट से ज्यादा हो चुकी है जिसकी वजह से आठ घंटे तक कटौती की जा रही है. दक्षिण भारत के राज्य भी इससे अछूते नहीं हैं और चार से छह घंटे की कटौती किस्तो में हो रही है

नई दिल्ली : देश में रोजाना करीब 10.77 गीगावाट की बिजली कटौती (Power Cut) की जा रही है. जिसकी वजह से सभी राज्यों में हाला खराब हैं. बिजली कटौती की समस्या से
लोग त्रस्त हैं और सोशल मीडिया पर समस्यायें बता रहे हैं. वहीं सरकार कोयला ढुलाई सही करने के लिए तेज काम कर रही है. सरकार ने 657 ट्रेनें रद्द की हैं ताकि पॉवर प्लांट तक
कोयला पहुंचाया जा सके. रेलवे का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल कोयले की खपत में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

क्या कहता है सीसीएल
सेंट्रल कोल फील्डस का दावा है कि उसके पास 60 लाख टन से अधिक कोयला का स्टाक है. यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा को करीब 2 लाख टन कोयला प्रतिदिन भेजा जा रहा है. कई राज्यों में
इस समय भीषण बिजली कटौती चल रही है. उत्तर व मध्य भारत में बिजली की मांग दो लाख मेगावाट से ज्यादा हो चुकी है जिसकी वजह से आठ घंटे तक कटौती की जा रही है. दक्षिण भारत के
राज्य भी इससे अछूते नहीं हैं और चार से छह घंटे की कटौती किस्तो में हो रही है.

इसे भी पढ़ें-पिछले 6 साल सबसे अधिक रुला रही बिजली, अमित शाह के साथ कोयला और ऊर्जा मंत्री निकाल रहे संकट से निपटने के तरीके

इसे भी पढ़ें-बिजली संकट के बीच कोल इंडिया ने दी Good News, प्रॉडक्शन 27% बढ़ा, यानी बत्ती नहीं, जल्द टेंशन होगी 'गुल'


 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?
Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन