जब पत्नी को इस बारे में पता चला तो उसने पति को समझाया। इस वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। इन सबके बावजूद, बिदान हजारिका महिलाओं से मिलता-जुलता और बातें करता रहा। हाल ही में, जब जिंती घर से बाहर गई थी, तो बिदान एक युवती को घर ले आया। जब पत्नी घर लौटी तो पति को बिस्तर पर किसी और के साथ देखकर हैरान रह गई।