दिल्ली सरकार की सराहनीय पहल, कोरोना मरीज़ों के निःशुल्क परिवहन लिए लांच किया 'जीवन सेवा' एप

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कोरोना मरीजों के लिए ‘जीवन सेवा’ एप लांच किया। इसके जरिए कम गंभीर मामलों में मरीजों को नि:शुल्क अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग किया जाएगा। 

नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कोरोना मरीजों के लिए ‘जीवन सेवा’ एप लांच किया। इसके जरिए कम गंभीर मामलों में मरीजों को नि:शुल्क अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग किया जाएगा। प्रेसवार्ता कर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को यदि किसी भी तरह की जरूरत पड़ती है तो वह इस एप को डाउनलोड कर मदद पा सकते हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा यह एप कोरोना मरीजों के लिए एक अनूठी पहल है, जो उन्हें ई-वाहनों के माध्यम से अस्पतालों तक पहुंचाने में मदद करेगी और साथ ही शून्य उत्सर्जन को सुनिश्चित कर प्रदूषण कम करने में भी योगदान देगी। प्रकृति ई-मोबिलिटी प्रा. लिमिटेड (ईवीईआरए) के सह-संस्थापक और सीईओ निमिश त्रिवेदी ने कहा कि संस्था के सहयोग से बनाया गया यह एप मरीजों के लिए काफी लाभकारी होगा।

Latest Videos

ऐसे करें डाउनलोड
सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव आए हर मरीज को एसएमएस और क्यूआर कोड के जरिए लिंक भेजा जाएगा। इसके माध्यम से मरीज एप को डाउनलोड कर सकते हैं। ओटीपी के माध्यम से रजिस्टर करने के बाद कैब बुक कर सकते हैं। मरीज को अपनी पिकअप और ड्रॉप लोकेशन डालनी होगी। इसके बाद नजदीकी कैब सेवा के लिए पहुंच जाएगी। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। ड्राइवर को एप के माध्यम से जानकारी मिलेगी। रियल टाइम जीपीएस ट्रैकिंग द्वारा निगरानी की जाएगी। इसके लिए नियुक्त सुपरवाइजर 24 घंटे स्थिति पर नजर रखेंगे।

प्रशिक्षित चालक रखे जाएंगे
जैन ने कहा कि इस सेवा के लिए प्रशिक्षित चालक रखे जाएंगे, जिन्हें कोरोना से सुरक्षा के लिए सभी निर्देश दिए जाएंगे, जैसे पीपीई किट पहनना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना आदि। चालक की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उनके केबिन को भी आइसोलेट रखा जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी