दिल्ली सरकार की सराहनीय पहल, कोरोना मरीज़ों के निःशुल्क परिवहन लिए लांच किया 'जीवन सेवा' एप

Published : Nov 13, 2020, 07:30 AM IST
दिल्ली सरकार की सराहनीय पहल, कोरोना मरीज़ों के निःशुल्क परिवहन लिए लांच किया 'जीवन सेवा' एप

सार

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कोरोना मरीजों के लिए ‘जीवन सेवा’ एप लांच किया। इसके जरिए कम गंभीर मामलों में मरीजों को नि:शुल्क अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग किया जाएगा। 

नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कोरोना मरीजों के लिए ‘जीवन सेवा’ एप लांच किया। इसके जरिए कम गंभीर मामलों में मरीजों को नि:शुल्क अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग किया जाएगा। प्रेसवार्ता कर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को यदि किसी भी तरह की जरूरत पड़ती है तो वह इस एप को डाउनलोड कर मदद पा सकते हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा यह एप कोरोना मरीजों के लिए एक अनूठी पहल है, जो उन्हें ई-वाहनों के माध्यम से अस्पतालों तक पहुंचाने में मदद करेगी और साथ ही शून्य उत्सर्जन को सुनिश्चित कर प्रदूषण कम करने में भी योगदान देगी। प्रकृति ई-मोबिलिटी प्रा. लिमिटेड (ईवीईआरए) के सह-संस्थापक और सीईओ निमिश त्रिवेदी ने कहा कि संस्था के सहयोग से बनाया गया यह एप मरीजों के लिए काफी लाभकारी होगा।

ऐसे करें डाउनलोड
सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव आए हर मरीज को एसएमएस और क्यूआर कोड के जरिए लिंक भेजा जाएगा। इसके माध्यम से मरीज एप को डाउनलोड कर सकते हैं। ओटीपी के माध्यम से रजिस्टर करने के बाद कैब बुक कर सकते हैं। मरीज को अपनी पिकअप और ड्रॉप लोकेशन डालनी होगी। इसके बाद नजदीकी कैब सेवा के लिए पहुंच जाएगी। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। ड्राइवर को एप के माध्यम से जानकारी मिलेगी। रियल टाइम जीपीएस ट्रैकिंग द्वारा निगरानी की जाएगी। इसके लिए नियुक्त सुपरवाइजर 24 घंटे स्थिति पर नजर रखेंगे।

प्रशिक्षित चालक रखे जाएंगे
जैन ने कहा कि इस सेवा के लिए प्रशिक्षित चालक रखे जाएंगे, जिन्हें कोरोना से सुरक्षा के लिए सभी निर्देश दिए जाएंगे, जैसे पीपीई किट पहनना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना आदि। चालक की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उनके केबिन को भी आइसोलेट रखा जाएगा।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग