भाषा विवाद के बाद बेंगलुरु की टेक कंपनी का पुणे जाने का फ़ैसला, जानें क्या है पूरा मामला?

Published : May 23, 2025, 04:19 PM IST
भाषा विवाद के बाद बेंगलुरु की टेक कंपनी का पुणे जाने का फ़ैसला, जानें क्या है पूरा मामला?

सार

बेंगलुरु में भाषा विवाद के चलते एक टेक कंपनी ने अपना ऑफिस पुणे शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। कंपनी मालिक ने कर्मचारियों की चिंताओं का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है।

बेंगलुरु: बेंगलुरु की एक टेक कंपनी ने अपना ऑफिस छह महीने के अंदर पुणे शिफ्ट करने का फैसला किया है। कंपनी के मालिक का कहना है कि हाल ही में हुए भाषा विवाद के बाद ये फैसला लिया गया है। उद्यमी कौशिक मुखर्जी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "अगर भाषा को लेकर ये बकवास जारी रही, तो मैं अपने कन्नड़ न बोलने वाले कर्मचारियों को इसका शिकार नहीं बनाना चाहता।"

उन्होंने आगे कहा कि ये फैसला उनके कर्मचारियों द्वारा उठाई गई चिंताओं को देखते हुए लिया गया है और वो उनकी बातों से सहमत हैं। उनका ये विचार बेंगलुरु के चंद्रापुरा स्थित SBI ब्रांच में हुई एक घटना के बाद आया है। ये घटना बेंगलुरु के आनेकल तालुक के सूर्या नगर स्थित SBI ब्रांच में हुई थी। जब SBI मैनेजर ने कन्नड़ में बात करने से इनकार कर दिया, तो एक युवक ने उन्हें याद दिलाया, "ये कर्नाटक है।" इस पर महिला मैनेजर ने जवाब दिया, "ये भारत है।" जब ग्राहक ने कहा, "ये कर्नाटक है," तो SBI मैनेजर ने कहा, "मुझे नौकरी आपने नहीं दी है।"

जब युवक ने फिर कहा, "पहले कन्नड़ मैडम," तो मैनेजर ने जवाब दिया, "मैं आपके लिए कन्नड़ में बात नहीं करूंगी।" तब ग्राहक ने पूछा, "क्या आप कभी कन्नड़ में बात नहीं करेंगी?" मैनेजर ने ज़िद करते हुए कहा, "नहीं, मैं हिंदी में बात करूंगी।" ग्राहक ने मैनेजर को RBI के उस नियम के बारे में बताया जिसके अनुसार हर राज्य में स्थानीय भाषा में बात करनी चाहिए।

इसके बावजूद बैंक मैनेजर ने दोहराया, "मैं कभी कन्नड़ में बात नहीं करूंगी।" ग्राहक ने व्यंग्य करते हुए कहा, "वाह, मैडम, वाह।" दोनों की बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी। विवाद के वायरल होने के बाद, SBI ने बैंक मैनेजर का तबादला कर दिया।

व्यापक विरोध के बाद, अधिकारी ने बाद में एक वीडियो संदेश में माफी मांगी। कई नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने पहले यह वीडियो शेयर किया था और प्रबंधक के व्यवहार को "अस्वीकार्य" बताया था। कौशिक मुखर्जी की पोस्ट इसी के जवाब में थी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video