ट्विटर के खिलाफ अब तक 5 केस: धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप में मामला दर्ज, वकील ने की शिकायत

Published : Jul 04, 2021, 06:08 PM IST
ट्विटर के खिलाफ अब तक 5 केस: धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप में मामला दर्ज, वकील ने की शिकायत

सार

एथिस्ट रिपब्लिक नाम के एक ट्विटर हैंडल कुछ टी-शर्ट्स की तस्वीरें शेयर की गई थी। इनमें से एक टी-शर्ट पर काली देवी की फोटो बनी थी। वकील ने इसे आपत्तिजनक मानते हुए मामला दर्ज कराया है। 

नई दिल्ली. सरकार के साथ जारी विवाद के बीच ट्विटर इंडिया की मु्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। ट्विटर के खिलाफ 5वां केस दर्ज किया गया है। हिंदू देवी के अपमान को लेकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है। देवी की आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने पर ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी और ट्विटर हैंडल एथिस्ट रिपब्लिक के केस दर्ज कियाा गया है।

क्या है मामला
एथिस्ट रिपब्लिक नाम के एक ट्विटर हैंडल कुछ टी-शर्ट्स की तस्वीरें शेयर की गई थी। इनमें से एक टी-शर्ट पर काली देवी की फोटो बनी थी। वकील ने इसे आपत्तिजनक मानते हुए मामला दर्ज कराया है। 

इसे भी पढ़ें- नई मुसीबत में फंसा Twitter india, चाइल्ड पोर्नोग्राफी में FIR के बाद MD को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा


ट्विटर पर अब तक 5 केस

  • गाजियाबाद पुलिस ने लोनी में मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट और वीडियो के मामले।
  • देश का गलत झंडा दिखाने पर बुलंदशहर में केस।
  • देश का गलत झंडा दिखाने पर मध्य प्रदेश की साइबर सेल में भी केस।
  • चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेंट के मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने केस दर्ज किया।
  • हिंदू देवी को लेकर किए गए पोस्ट कंटेंट पर केस।

क्यों हुआ केस
ट्विटर ने भारत में थर्ड पार्टी कंटेंट के लिए मिली लीगल शील्ड को खो दिया है। अब ट्विटर के ऊपर आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई हो सकती है। भारत में नए IT नियम लागू हो चुके हैं। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?
Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन