कांग्रेस को सता रहा गोवा में बगावत का डर, राष्ट्रपति चुनाव से पहले 11 में से 5 विधायकों को चेन्नई भेजा

कांग्रेस को गोवा में बगावत का डर सता रहा है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को होने वाले मतदान से पहले पार्टी ने अपने 11 में से 5 विधायकों को चेन्नई भेजा है। वे सोमवार को मतदान करने गोवा लौटेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2022 1:19 PM IST / Updated: Jul 16 2022, 06:51 PM IST

पणजी। कांग्रेस को अपनी पार्टी की गोवा इकाई में बगावत का डर सता रहा है। यही कारण है कि पार्टी ने सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Elections) से पहले अपने 11 में से 5 विधायकों को चेन्नई भेज दिया है। 

गोवा विधानसभा का सत्र समाप्त होने के तुरंत बाद कांग्रेस ने शुक्रवार शाम को अपने पांच विधायकों (संकल्प अमोनकर, यूरी अलेमाओ, अल्टोन डी'कोस्टा, रुडोल्फ फर्नांडीस और कार्लोस अल्वारेस फरेरा) को चेन्नई भेज दिया। सभी पांच विधायक विमान से चेन्नई पहुंचे। एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि पांचों विधायक सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने गोवा लौटेंगे। 

Latest Videos

छह विधायकों को चेन्नई नहीं भेजा
पार्टी के छह विधायकों पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलियाला लोबो, केदार नाइक, एलेक्सो सिक्वेरा और राजेश फलदेसाई को चेन्नई नहीं भेजा गया है। वे गोवा में ही हैं। बता दें कि गोवा विधानसभा का मानसून सत्र 11 जुलाई को शुरू हुआ था। यह अगले शुक्रवार तक चलेगा। कांग्रेस विधायक माइकल लोबो ने कहा कि मुझे नहीं पता कि पांच विधायकों को चेन्नई क्यों भेजा गया है। मुझे नहीं बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि वह एक निजी काम के चलते शुक्रवार शाम को मुंबई में थे। 

माइकल लोबो और दिगंबर कामत पर लगे आरोप
गौरतलब है कि पिछले रविवार को कांग्रेस ने माइकल लोबो को विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया था। माइकल और कामत पर पार्टी के खिलाफ साजिश रचने, बीजेपी के साथ नजदीकियां बढ़ाने और पार्टी तोड़ने की योजना बनाने का आरोप लगा था। पार्टी ने कहा था कि माइकल और कामत समेत पांच विधायकों से उसका संपर्क टूट गया था। 

यह भी पढ़ें- PM मोदी पर राहुल गांधी ने किया हमला, कहा- जुमले की राजनीति छोड़ तुरंत करें आर्थिक नीतियों में सुधार

हालांकि इन विधायकों ने सोमवार को गोवा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा था कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। वे लोग पार्टी के साथ हैं। मंगलवार को कांग्रेस के कुल 11 में से 10 विधायक पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल हुए थे। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष कामत और लोबो के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है।

यह भी पढ़ें-  Monsoon Session: संसद में एंटी ट्रैफिकिंग बिल से सरकार की महिला व बच्चों की तस्करी के खिलाफ सबसे बड़ी स्ट्राइक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts