घुसपैठियों वाले बयान के चलते कांग्रेस ने PM के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत, लगाई कार्रवाई की गुहार

कांग्रेस ने घुसपैठियों वाले बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जनसभाओं में कांग्रेस पर जबरदस्त हमले कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि अगर उसकी सरकार बनी तो आम लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों में बांट देगी। इस मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से नरेंद्र मोदी की शिकायत की है।

चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के बयानों को "विभाजनकारी" "दुर्भावनापूर्ण" और एक खास धर्म के लोगों को टारगेट करने वाला बताया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई है कि इसपर ध्यान दें। कांग्रेस का आरोप है कि पीएम ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। चुनाव आयोग को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।

Latest Videos

अभिषेक मनु सिंघवी बोले-पीएम से ऐसी उम्मीद नहीं थी

नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग को दिए शिकायत के बारे में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "हम उनके (पीएम मोदी) पद का सम्मान करते हैं। वह उतने ही हमारे पीएम हैं, जितने आपके या बीजेपी के। आप जितने ऊंचे पद पर होते हैं संयम बरतने का दायित्व भी उतना ही अधिक होता है। दुर्भाग्य से उन्होंने गंभीर रूप से आपत्तिजनक बयान दिया है। हमें पीएम से ऐसी उम्मीद नहीं थी। हम उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करेंगे कि वह इन बयानों को वापस लें और स्पष्टीकरण दें।"

राजस्थान की रैली में पीएम मोदी ने कही थी ये बातें

राजस्थान के बांसवाड़ा में रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था, "कांग्रेस का घोषणापत्र देख लीजिए। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जो कहा है वो चिंताजनक है, गंभीर है। ये माओवाद की सोच को धरती पर उतराने की उसकी कोशिश है। उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हरएक की प्रॉपर्टी का सर्वे किया जाएगा। हमारी बहनों के पास सोना कितना है, उसकी जांच की जाएगी। उसका हिसाब लगाया जाएगा। हमारे आदिवासी परिवारों में चांदी होती है। उसका हिसाब लगाया जाएगा। सरकारी मुलाजिमों के पास कितना जगह है, पैसे कितने हैं। उसकी जांच की जाएगी।"

यह भी पढ़ें- आपकी संपत्ति पर अपना पंजा मारना चाहती है कांग्रेस, सलामत नहीं रहेगा मंगलसूत्र: नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा, “इतना ही नहीं, आगे क्या कहा है। ये जो गोल्ड है बहनों का और जो संपत्ति है ये सबको समान रूप से बांट दी जाएगी। क्या ये आपको मंजूर है क्या? आपकी संपत्ति सरकार ले यह मंजूर है क्या? माताओं-बहनों की जिंदगी में सोना सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होता, उसके स्वाभिमान से जुड़ा होता है। उसका मंगलसूत्र वो एक सोने की कीमत का मुद्दा नहीं है। उसके जीवन के सपनों से जुड़ा हुआ है। तुम उसे छीनने की बात कर रहे हो अपने घोषणापत्र में। गोल्ड ले लेंगे, सबको बांट देंगे। पहले जब उनकी सरकार थी उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब, ये संपत्ति इकट्ठी करके किसको बांट देंगे, जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे। घुसपैठियों को बाटेंगे।”

यह भी पढ़ें- कांग्रेस मुसलमानों में बांटेगी संपत्ति, PM के बयान से भड़का विपक्ष, जानें राहुल गांधी-असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी