प्रधानमंत्री आवास और राजभवनों का घेराव करेगी कांग्रेस, 5 अगस्त को सामूहिक गिरफ्तारी देंगे कांग्रेसी

Published : Jul 30, 2022, 08:39 PM ISTUpdated : Jul 30, 2022, 08:56 PM IST
प्रधानमंत्री आवास और राजभवनों का घेराव करेगी कांग्रेस, 5 अगस्त को सामूहिक गिरफ्तारी देंगे कांग्रेसी

सार

कांग्रेस 5 अगस्त को मूल्य वृद्धि के खिलाफ व्यापक राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। पार्टी अपने बड़े विरोध के तहत संसद से राष्ट्रपति भवन और प्रधान मंत्री हाउस घेराव तक मार्च निकालने की योजना बना रही है।  

नई दिल्ली। मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पांच अगस्त को कांग्रेस, प्रधानमंत्री हाउस का घेराव (PM House Gherao) करेगी। घेराव के पहले कांग्रेसी संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च भी करेगी। राज्यों में भी इसी दिन विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेसी राज्य मुख्यालयों पर राजभवनों का घेराव कर जनहित से जुड़े मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस ने बडे़ पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने और सामूहिक गिरफ्तारी का आह्वान किया है।

5 मार्च को बड़े विरोध प्रदर्शन का आह्वान

कांग्रेस 5 अगस्त को मूल्य वृद्धि के खिलाफ व्यापक राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। पार्टी अपने बड़े विरोध के तहत संसद से राष्ट्रपति भवन और प्रधान मंत्री हाउस घेराव तक मार्च निकालने की योजना बना रही है। देश भर के राज्यों की राजधानियों में, कांग्रेस राजभवनों का घेराव करेगी, जिसमें सभी विधायकों, एमएलसी, पूर्व सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के भाग लेने और सामूहिक गिरफ्तारी दी जाएगी। 

महंगाई पर चर्चा कराने की मांग कर रही है कांग्रेस

दरअसल, देश में बढ़ती महंगाई, खाने पीने की आवश्यक चीजों पर जीएसटी थोपे जाने के खिलाफ कांग्रेस इस बार संसद के मानसून सत्र में चर्चा कराने की मांग कर रही है। मानसून सत्र के पहले दिन से कांग्रेस समेत विपक्ष महंगाई पर चर्चा की मांग पर सदन में प्रदर्शन कर रही है। इस हंगामा के चलते सदन नहीं चल पा रहा है। सरकार इस मुद्दे पर अभी तक चर्चा कराने को राजी नहीं हुई है। हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि सोमवार या मंगलवार को सरकार महंगाई पर चर्चा करा सकती है। उधर, सदन में प्रदर्शन कर रहे सांसदों में कई दर्जन सांसदों को शेष सत्र के लिए निलंबित भी किया जा चुका है।
फिर भी कांग्रेस जनहित के मुद्दे को छोड़ने या पीछे हटने को तैयार नहीं है। विपक्ष 18 जुलाई को सत्र की शुरुआत से ही दोनों सदनों में बढ़ती कीमतों और जीएसटी का मुद्दा उठा रहा है।

यह भी पढ़ें: 

शहीद का पार्थिव शरीर लेने जा रहे परिवार के साथ शर्मनाक व्यवहार, यूजर ने पूछा- क्या यही है हमारा सम्मान?

गुजरात दंगों का सबूत गढ़ने की आरोपी तीस्ता सीतलवाड़, पूर्व डीजीपी श्रीकुमार को झटका, कोर्ट का बेल से इनकार

शिक्षक भर्ती घोटाला का डायरी खोलेगी राज! पार्थ चटर्जी और अर्पिता का कनेक्शन भी आया सामने?

100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बेलडांगा में 70 लाख के मेगा मस्जिद इवेंट में सऊदी के काज़ी-TMC MLA का पावर शो या धार्मिक समारोह?
5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक