हिटलर की मौत मरेगा...Agnipath का विरोध करते-करते कांग्रेस लीडर ने सरेआम PM मोदी के बारे में बोला अपशब्द

Published : Jun 20, 2022, 03:11 PM ISTUpdated : Jun 20, 2022, 04:29 PM IST
हिटलर की मौत मरेगा...Agnipath का विरोध करते-करते कांग्रेस लीडर ने सरेआम PM मोदी के बारे में बोला अपशब्द

सार

अग्‍न‍िपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर देश में चल रहे बवाल के बीच 20 जून को कांग्रेस नेता ने सारी हद और मर्यादा पार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुलेआम हिटलर बताते हुए अपशब्द बोले। इसका एक वीडियो सामने आया है। बता दें कि कांग्रेस ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर अग्निपथ योजना के खिलाफ धरना भी दिया।

नई दिल्ली. अग्‍न‍िपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर देश में चल रहे बवाल के बीच 20 जून को कांग्रेस नेता ने सारी हद और मर्यादा पार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुलेआम हिटलर बताते हुए अपशब्द बोले। इसका एक वीडियो सामने आया है। बता दें कि कांग्रेस ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर अग्निपथ योजना के खिलाफ धरना भी दिया। कांग्रेस सहित कई संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया गया था। जब मामला तूल पकड़ने लगा तब सहाय ने सफाई देते हुए कहा कि वे तो नारा लगा रहे थे, जो बहुत पुराना नारा है।

हिटलर की मौत मरेगा....कांग्रेसी नेता ने भरे मंच से PM मोदी को लेकर कहे अपशब्द
केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना और ED द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ पार्टी के 'सत्याग्रह' के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, पी. चिदंबरम, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आदि नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे। इधर, कांग्रेसी नेता सुबोध कांत सहाय(Subodh Kant Sahay) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहते सुने गए-"मुझे तो लगता है कि हिटलर का सारा इतिहास इसने पास कर लिया है। हुड्डा साहब बड़े गांव की भाषा में समझा रहे थे हिटलर ने भी ऐसा ही एक संस्था बनाया था। उसका नाम था खाकी। सेना के बीच में उसने बनाया था। मोदी हिटलर की राह चलेगा, तो हिटलर की मौत मरेगा ये..याद रख लो मोदी।"

बता दें कि भारत की तीनों सेनाओं में भर्ती की इस नई स्कीम को लेकर देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। बिहार सबसे अधिक प्रभावित रहा है। 25 हजार अग्निवीरों का पहला बैच दिसंबर में आर्मी ज्वॉइन कर लेगा, जबकि दूसरा बैच फरवरी, 2023 में ज्वॉइन करेगा। साथ ही सेना ने साफ कहा कि अग्निपथ स्कीम वापस नहीं होगी। 

अग्निपथ योजना को लेकर पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रियाएं
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा-
हमारी मांग है कि 'अग्निपथ योजना' को वापस लिया जाए। पार्लियामेंट में डिस्कस किया जाए और युवाओं को विश्वास में लिया जाए। बात की जाए और उसके बाद ही कोई ऐसी  योजना लेकर आएं जो युवाओं और सेना में भर्ती से संबंधित है। बिपिन रावत जी ने कहा था कि, "हम सैनिकों को सियाचिन, द्रास भेजते हैं और उन्हें लगभग ₹18000 की मामूली पेंशन के साथ यंग एज में ही रिटायर कर देते हैं, फिर वो दूसरी नौकरी ढूंढते हैं। मैं चाहता हूं वे लोग 58 साल तक नौकरी करें।

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा-जिस तरह से हमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन की भी इजाजत नहीं मिल रही है, इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात नहीं हो सकती। हमारी मांग है कि अग्निपथ योजना वापस हो और जांच एजेंसियों का दुरूपयोग बंद हो। 

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा-हम चाहते हैं कि देश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ ना हो। क्यों लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है? आप बोल दो की हम सैलेरी और पेंशन नहीं दे सकते। आप हम सब को बुलाइए, हम आपको सुझाव देंगे क्योंकि ये फौज मोदी जी की नहीं बल्कि हिंदुस्तान की है।

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा-आज नौजवानों का भविष्य खतरे में है, देश की सीमाएं और हमारी सुरक्षा खतरे में है... वो कहते हैं कि आओ(अग्निवीर) और भरी जवानी में जब रिटायर हो जाओगे तो हमारे यहां चौकीदारी करना। ये सबको चौकीदार बनाना चाहते हैं। 

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा-आप इसका विरोध सिर्फ इसलिए करेंगे क्योंकि यह PM मोदी या सरकार द्वारा किया जा रहा है। आप सबको इस प्रकार की मानसिकता को उजागर करना होगा। कुछ लोग अपनी पार्टी और खुद का राजनीतिक फायदा देख रहे हैं। वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे हमारे देश के साथ नहीं बल्कि दुश्मन देशों के साथ हैं। आप सुझाव दे सकते हैं लेकिन केवल विरोध के लिए विरोध करना अच्छी बात नहीं है। हमारे युवाओं को गुमराह किया जा रहा है और गलत दिशा में ले जाने का काम किया जा रहा है। लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि सेना ने हमेशा समाज और देश की ढाल के रूप में काम किया है।

यह भी पढ़ें
Agnipath: भारत बंद को लेकर पुलिस हाईअलर्ट, कांग्रेस बोली-क्या 46000 युवकों को तैयार कर RSS में लाना चाहते हैं?
'अग्निपथ' पर बवाल के बीच आनंद महिंद्रा का बड़ा ऐलान, कहा- चार साल की सर्विस के बाद हम देंगे अग्निवीरों को मौका
थलसेना में अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर होगी पोस्टिंग

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?