
पुणे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस को एक कमजोर पार्टी करार दिया है। पुणे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस कमजोर हो चुकी है, अब उसे दुनिया का सबसे ताकतवर कैल्शियम का इंजेक्शन देकर भी नहीं बचाया जा सकता है। कांग्रेस पतन की तरफ जा रही है, कोई भी उसे बचा नहीं सकता है, क्योंकि वह खुद लड़ना नहीं चाहती है।'
'आज के गोडसे देश को बर्बाद कर रहे हैं'
इससे पहले AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने 2 अक्टूबर को औरंगाबाद में गांधी जयंती के मौके पर कहा था कि आज के गोडसे देश को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि नाथूराम गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं। जो गांधी के मानने वाले हैं, मैं उनसे कह रहा हूं कि इस वतन-ए-अजीज को बचा लो।
असदुद्दीन ओवैसी ने औरंगाबाद से AIMIM के मौजूदा सांसद इम्तियाज का जिक्र करते हुए कहा था कि जब दुनिया ये समझ रही थी कि हिंदुस्तान में हर जगह बीजेपी का तूफान चल रहा है। तो लोग मजाक उड़ाते थे कि इम्तियाज यहां से कैसे जीतेगा ....लेकिन आपकी मोहब्बत को और अल्लाह मजबूत करे... क्योंकि लोग समझ रहे थे कि हमारी कामयाबी हैदराबाद तक ही रहेगी मगर अल्लाह ने ये कर दिखाया कि आज औरंगाबाद में हम जीते।'