भरी सभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले-TMC को वोट देने से अच्छा है BJP को दे दो, देखें वीडियो

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक सभा में कहा है कि पश्चिम बंगाल में TMC को वोट देने से अच्छा है बीजेपी को दे दो। इसपर टीएमसी ने उन्हें भाजपा की बी टीम बताया है।

 

कोलकाता। कांग्रेस के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में TMC (Trinamool Congress) को वोट देने से अच्छा है भाजपा को वोट दे दो। अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने अधीर रंजन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "अधीर रंजन चौधरी जानते हैं कि ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल में स्थिति कितनी खराब हो गई है। वह अपने गृह राज्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। बंगाल उन्हें सुनें।"

Latest Videos

 

 

जयराम रमेश बोले- नहीं देखा अधीर रंजन का वीडियो

अधीर रंजन के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने अभी वीडियो नहीं देखा है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह किस संदर्भ में कहा है। कांग्रेस का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि 2019 में बीजेपी को जो भारी संख्या में सीटें मिलीं, उसे कम किया जाए। वाम दल और कांग्रेस INDIA गठबंधन में हैं। ममता बनर्जी ने भी कहा था कि TMC गठबंधन का हिस्सा है।

बहरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं अधीर रंजन चौधरी

पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख और बहरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चौधरी ने कहा कि यह चुनाव देश का भविष्य तय करने के लिए है। उन्होंने लोगों से धर्मनिरपेक्ष ताकतों को वोट देने का आग्रह किया।

चौधरी ने कहा, "कांग्रेस और वाम दलों का जीतना जरूरी है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जायेगी। टीएमसी को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना है। इसलिए बीजेपी को ही वोट देना बेहतर है। भाजपा को वोट न दें, टीएमसी को वोट न दें।"

यह भी पढ़ें- अमित शाह की भविष्यवाणी- 'भाई-बहन बच जाएंगे, कांग्रेस की हार के बाद चढ़ेगी खड़गे की बलि'

बुधवार को पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने चौधरी पर बंगाल में बीजेपी की आवाज होने का आरोप लगाया। उन्हें बीजेपी की बी-टीम बताया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक राजू कागे ने फिर उगला जहर, बोले- मोदी मर जाएं तो..., पहले कुमारस्वामी को कहा था काला भैंसा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा