कांग्रेसी नेता अधीर रंजन बोले, हां मैं पाकिस्तानी हूं; ये देश किसी के बाप का नहीं

Published : Jan 16, 2020, 01:52 PM IST
कांग्रेसी नेता अधीर रंजन बोले, हां मैं पाकिस्तानी हूं; ये देश किसी के बाप का नहीं

सार

लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘मुझे पाकिस्तानी कहकर बुलाया जाता है, आज मैं कहना चाहता हूं कि हां, मैं पाकिस्तानी हूं। आप जो करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं। देश नरेंद्र मोदी, अमित शाह के बाप का नहीं है।

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के द्वारा बीते दिनों दिए गए बयान पर अभी बवाल खत्म ही नहीं हुआ था कि उन्होंने एक और बयान दे कर नया संग्राम खड़ा कर दिया है। चौधरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी वाले उनका परिचय पाकिस्तानी के तौर पर करवाते हैं, आज मैं कहना चाहता हूं कि हां मैं, पाकिस्तानी हूं। 

आपको जो करना है कर लीजिए 

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना से कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘मुझे पाकिस्तानी कहकर बुलाया जाता है, आज मैं कहना चाहता हूं कि हां, मैं पाकिस्तानी हूं। आप जो करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं। आज हमारे देश में कोई सही बात नहीं कह सकता है, क्योंकि अगर आप सच कहते हो तो आपको देशद्रोही कह दिया जाता है।’

किसी के बाप का नहीं है हिंदुस्तान 

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘आज हम कहां रह रहे हैं? हमें वही करने को कहा जाता है जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह कहते हैं। हमें ये स्वीकार नहीं है। ये देश नरेंद्र मोदी, अमित शाह के बाप का नहीं है। हिंदुस्तान किसी के बाप की संपत्ति नहीं है। उन दोनों को ये बात समझना चाहिए। वो आज हैं लेकिन कल नहीं होंगे। 

डीएसपी पर दिए बयान से बढ़ा विवाद 

अधीर रंजन चौधरी ने आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देविंदर सिंह को लेकर बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर देवेंद्र सिंह, देवेंद्र खान होता तो RSS की ट्रोल आर्मी इस मसले को अभी तक काफी उछाल देता। अधीर रंजन के इस बयान पर भी काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद कांग्रेस ने खुद को इस बयान से अलग किया था। 

पहले भी दिए हैं विवादित बयान

इससे पहले भी अधीर रंजन चौधरी के कई बयान बवाल की वजह बन चुके हैं, जैसे कि उनके द्वारा लोकसभा के अंदर जम्मू-कश्मीर के मसले को अंतरराष्ट्रीय बताना हो या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को घुसपैठिया बताना हो। अधीर ने ऐसे बयान देकर बीजेपी को बोलने का पूरा मौका दे दिया है। जिसके कारण बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेर रही है। वहीं, कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता खुद को इस बयान से अलग बता रहे हैं। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट