कांग्रेसी नेता अधीर रंजन बोले, हां मैं पाकिस्तानी हूं; ये देश किसी के बाप का नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘मुझे पाकिस्तानी कहकर बुलाया जाता है, आज मैं कहना चाहता हूं कि हां, मैं पाकिस्तानी हूं। आप जो करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं। देश नरेंद्र मोदी, अमित शाह के बाप का नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 8:22 AM IST

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के द्वारा बीते दिनों दिए गए बयान पर अभी बवाल खत्म ही नहीं हुआ था कि उन्होंने एक और बयान दे कर नया संग्राम खड़ा कर दिया है। चौधरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी वाले उनका परिचय पाकिस्तानी के तौर पर करवाते हैं, आज मैं कहना चाहता हूं कि हां मैं, पाकिस्तानी हूं। 

आपको जो करना है कर लीजिए 

Latest Videos

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना से कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘मुझे पाकिस्तानी कहकर बुलाया जाता है, आज मैं कहना चाहता हूं कि हां, मैं पाकिस्तानी हूं। आप जो करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं। आज हमारे देश में कोई सही बात नहीं कह सकता है, क्योंकि अगर आप सच कहते हो तो आपको देशद्रोही कह दिया जाता है।’

किसी के बाप का नहीं है हिंदुस्तान 

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘आज हम कहां रह रहे हैं? हमें वही करने को कहा जाता है जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह कहते हैं। हमें ये स्वीकार नहीं है। ये देश नरेंद्र मोदी, अमित शाह के बाप का नहीं है। हिंदुस्तान किसी के बाप की संपत्ति नहीं है। उन दोनों को ये बात समझना चाहिए। वो आज हैं लेकिन कल नहीं होंगे। 

डीएसपी पर दिए बयान से बढ़ा विवाद 

अधीर रंजन चौधरी ने आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देविंदर सिंह को लेकर बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर देवेंद्र सिंह, देवेंद्र खान होता तो RSS की ट्रोल आर्मी इस मसले को अभी तक काफी उछाल देता। अधीर रंजन के इस बयान पर भी काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद कांग्रेस ने खुद को इस बयान से अलग किया था। 

पहले भी दिए हैं विवादित बयान

इससे पहले भी अधीर रंजन चौधरी के कई बयान बवाल की वजह बन चुके हैं, जैसे कि उनके द्वारा लोकसभा के अंदर जम्मू-कश्मीर के मसले को अंतरराष्ट्रीय बताना हो या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को घुसपैठिया बताना हो। अधीर ने ऐसे बयान देकर बीजेपी को बोलने का पूरा मौका दे दिया है। जिसके कारण बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेर रही है। वहीं, कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता खुद को इस बयान से अलग बता रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral