
नई दिल्ली। बिजली को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता अजय माकन आमने सामने हैं। आप सरकार की बिजली पॉलिसी को लेकर माकन लगातार आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल को वादे को कांग्रेस ने झांसा करार दिया है। माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार पूरे देश में सबसे महंगा बिजली दे रही है। यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है।
केजरीवाल सरकार के दिल्ली में 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने पर कांग्रेस के अजय माकन ने सवाल किया है कि पूरे देश में दिल्ली में ही सबसे अधिक 6.85 रुपये प्रति यूनिट बिजली है जबकि पंजाब में 4.62 रुपये है। इसी तरह कमर्शियल बिजली का फिक्स चार्ज पंजाब के पांच गुना अधिक है। प्रति यूनिट भी डेढ़ गुना दिल्ली में पंजाब से है।
इंडस्ट्रीज को पंजाब 6.10 रुपये प्रति यूनिट तो दिल्ली 10.59 रुपये प्रति यूनिट बिजली दे रही है। कमर्शियल बिजली दिल्ली में 12 रुपये से अधिक जबकि पंजाब में आठ रुपये के आसपास है। कृषि के लिए पंजाब में जीरो तो दिल्ली 5.02 रुपये प्रति यूनिट है।
यह भी पढ़ेंः
मोदी कैबिनेट में शामिल राजीव चंद्रशेखर: डिजिटल इंडिया के हैं सबसे बड़े समर्थक
जानें पीएम मोदी के 43 टीम मेंबरों के बारे में, रिटा. IAS से लेकर विदेश में पढ़ने वाले शामिल
मोदी टीम के सबसे युवा चेहरे 35 साल के निसिथ प्रमाणिक, कूचबिहार से पहली बार बने थे सांसद
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.