फ्री बिजली से 5 लाख रोजगार तक, असम की जनता को राहुल गांधी ने दी इन पांच वादों की गारंटी

Published : Mar 20, 2021, 02:28 PM ISTUpdated : Mar 20, 2021, 03:14 PM IST
फ्री बिजली से 5 लाख रोजगार तक, असम की जनता को राहुल गांधी ने दी इन पांच वादों की गारंटी

सार

असम विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी असम में दो दिन के चुनाव प्रचार के लिए पहुंच गए हैं। उन्होंने जोरहाट में रैली को संबोधित किया। इस दौरन उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने असम के लोगों के लिए कांग्रेस की तरफ से पांच गारंटी वाले काम भी बताए। 

गुवाहाटी. असम विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी असम में दो दिन के चुनाव प्रचार के लिए पहुंच गए हैं। उन्होंने जोरहाट में रैली को संबोधित किया। इस दौरन उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने असम के लोगों के लिए कांग्रेस की तरफ से पांच गारंटी वाले काम भी बताए। इतना ही नहीं उन्होंने राज्य की महिलाओं को प्रति महीने दो हजार रुपए और पांच लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही है। 

राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना 

जोरहाट में रैली के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'यह सरकार सिर्फ हम दो और हमारे दो के लिए काम कर रही है। इसमें गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों के लिए नहीं सोचा जा रहा है।' यही नहीं बढ़ती कीमतों को लेकर भी राहुल ने निशाना साधते हुए कहा कि 'आपके जेब से पैसा निकलकर पूंजीपतियों की जेब में दिया जा रहा है। मोदी सरकार यही कर रही है।'

असम के लोगों को दी पांच गारंटी 

राहुल गांधी ने असम के लोगों को पांच गारंटी दी। ऐसे में आइए जानते हैं उन्होंने कौन-कौन सी गारंटी दी-  

1. राहुल गांधी ने कहा, 'असम में सीएए नहीं आएगा। हम इसे ना असम में ना देश में लागू होने देंगे।' 
2. उन्होंने कहा कि 'चाय मजदूरों को हम 365 रुपए देंगे। मोदी सरकार के समय में ये 165 मिलता है।'
3. तीसरी गारंटी हर परिवार को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। 
4. चौथी गारंटी, महिलाओं को हर महीने का दो हजार रुपए दिए जाएंगे। 
5 पांचवी गारंटी कांग्रेस ने असम में पांच लाख लोगों को रोजगार देने की ली।

राहुल गांधी ने कहा कि असम में जो भी रिक्तियां हैं उन्हें भरा जाएगा। असम में फिर से कांग्रेस की सरकार आएगी और राज्य में शांति होगी और राज्य विकास की राह पर लौट आएगा।

गले में गमछा डाले नजर आए राहुल गांधी 

इससे पहले राहुल गांधी शुक्रवार को डिब्रूगढ़ में एक जनसभा में पहुंचे थे, जहां वो गले में 'NO CAA' लिखा एक गमछा डाले हुए नजर आए थे। राहुल ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर असम में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो यहां सीएए लागू नहीं किया जाएगा। राहुल ने इस दौरान असम में छात्रों से भी बातचीत की थी। राहुल ने कहा कि एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा कर, सबको बांटा जा रहा है। देश के विकास के लिए शांति जरूरी है।

बता दें कि असम में आज का दिन चुनावी हलचल वाला है। एक तरफ जहां राहुल गांधी दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, पीएम मोदी भी आज असम दौरे पर पहुंचेंगे। वो यहां डिब्रुगढ़ में एक चुनावी रैली करेंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीद पीएम मोदी ने बीते गुरुवार को पहली बार असम के करीमगंज में चुनावी रैली को संबोधित किया था। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video