मोदी, अडानी का मास्क पहन आए सांसद, राहुल गांधी ने लिया इंटरव्यू, देखें वीडियो

Published : Dec 09, 2024, 02:47 PM IST
Rahul Gandhi mock interview over Adani issue

सार

संसद में अडानी मामले पर हंगामे के बीच राहुल गांधी ने मोदी और अडानी का मास्क पहने सांसदों का मज़ाकिया अंदाज़ में इंटरव्यू लिया। दोनों ने अपने 'रिश्ते' और संसद न चलने देने की वजह बताई।

नई दिल्ली। अडानी मामले को लेकर संसद में सोमवार को भी कामकाज प्रभावित रहा। विपक्षी दलों के सदस्यों ने अडानी मुद्दे पर हंगामा किया। वहीं, भाजपा नेताओं ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस के संबंधों को लेकर आवाज उठाई। इस बीच संसद परिसर में एक अनोखा नजारा दिखा।

विपक्ष के दो सांसद अपने-अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे। एक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और दूसरे ने कारोबारी गौतम अडानी का मास्क पहना था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रिपोर्टर बनकर दोनों का इंटरव्यू लिया। कांग्रेस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 

 

राहुल गांधी- आजकल क्या हो रहा है भाई?

अडानी का मास्क पहने सांसद ने मोदी के मास्क वाले की ओर इशारा करते हुए कहा। आजकल मैं जो भी बोलता हूं ये करता है। मेरे लिए करता है।

राहुल गांधी- आप क्या-क्या बोल रहे हो?

अडानी के मास्क वाले सांसद ने कहा मैं जो भी चाहता हूं, पोर्ट चाहिए, एयरपोर्ट चाहिए, कुछ भी।

राहुल गांधी- अगला आप क्या लेने की कोशिश कर रहे हो?

अडानी के मास्क वाले सांसद ने कहा उसके लिए शाम को हमारी बैठक है।

राहुल गांधी- अपने रिश्ते के बारे में थोड़ा बताएं।

अडानी के मास्क वाले सांसद ने कहा हम दोनों एक हैं। हम दोनों मिलकर सब करेंगे।

राहुल गांधी- कबसे आपकी पार्टनशिप चल रही है?

मास्क पहने सांसदों ने कहा हमारा सालों साल का रिश्ता है।

राहुल गांधी- आपके कारण संसद क्यों नहीं चलने दे रहे हैं?

अडानी के मास्क वाले सांसद ने कहा वो आदमी गायब है। अमित भाई आए नहीं थे आज सदन में, अमित भाई से पूछना पड़ेगा।

विपक्ष के हंगामे के चलते चल नहीं पा रहा शीतकालीन सत्र

बता दें कि शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही दोनों सदनों में बार-बार व्यवधान देखने को मिल रहा है। विपक्ष केंद्र सरकार पर अडानी से अमेरिका में कथित तौर पर रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा के लिए दबाव बना रहा है। सोमवार को भी स्थिति अलग नहीं रही। विपक्षी सदस्यों ने फिर से इस मुद्दे को उठाया और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

किस BJP नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'बूढ़ी चुड़ैल', दे डाली सिर कलम करने की धमकी
BF छिनने से गुस्साई लड़की ने कर डाला बड़ा कांड, EX-लवर की पत्नी को घुट-घुटकर मरने के लिए छोड़ा