केरल पहुंचे राहुल गांधी, चुनावी राज्य में आज पदयात्रा में होंगे शामिल

 केरल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस चुनावी राज्य में अपनी जमीन तलाशने में जुटी है। इसी बीच शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल पहुंचे। यहां वे पदयात्रा में शामिल होंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2021 3:53 AM IST / Updated: Feb 26 2021, 10:39 AM IST

तिरुवनंतपुरम. केरल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस चुनावी राज्य में अपनी जमीन तलाशने में जुटी है। इसी बीच शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल पहुंचे। यहां वे पदयात्रा में शामिल होंगे। 

वायनाड से सांसद राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर केरल पहुंचे हैं। यहां वे विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथाला द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा समेत अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

रविवार को भाजपा की विजय यात्रा में शामिल हुए थे योगी
इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा की विजययात्रा में शामिल हुए थे। उन्होंने कासरगोड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन द्वारा निकाली जा रही इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। 

भाजपा का फोकस भी केरल पर टिका हुआ है। राज्य में भाजपा के तमाम नेता विजय यात्रा के दौरान अलग अलग क्षेत्रों में रैलियां करेंगे। इनमें केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, देवेंद्र फडणवीस, प्रह्लाद जोशी, निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी शामिल हैं। इस विजय यात्रा के समापन पर 7 मार्च को अमित शाह भी हिस्सा लेंगे। 

Share this article
click me!