
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने भगवान शिव की तस्वीर दिखाई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी को शिवजी की फोटो दिखाने पर रोका। इसपर राहुल गांधी ने कहा कि सर क्या भगवान शिव की फोटो नहीं दिखा सकते?
ओम बिरला ने कहा कि संसद के नियम के अनुसार सदन में कोई भी प्लेकार्ड या तस्वीर नहीं दिखाई जा सकती। इसपर फिर से राहुल गांधी ने कहा, "सर क्या इस हाउस में शिवजी की तस्वीर दिखाना मना है। आप बस हमें ये बता दीजिए। मना है या नहीं।" इसपर ओम बिरला ने कहा कि कोई भी चित्र दिखानी नहीं है।
इसपर राहुल गांधी ने कहा, "आप कह रहे हैं कि सदन में शिवजी की तस्वीर नहीं दिखा सकते। मैं समझाना चाहता हूं कि इनसे हमें सुरक्षा मिली। इसके बाद मेरे पास और चित्र हैं। मैं सब दिखाना चाहता था। ये चित्र पूरे हिन्दुस्तान के दिल में है। पूरा देश इस चित्र को जानता, समझता है।"
गांधी मरे नहीं, जिंदा हैं
सदन में भाषण देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गांधी मरे नहीं, जिंदा हैं। उनके विचार जिंदा हैं। उन्होंने कहा, "भारत के विचार और संविधान पर व्यवस्थित और पूर्ण पैमाने पर हमला किया गया। भाजपा द्वारा प्रपोज किए गए विचारों का लाखों लोगों ने विरोध किया है। उन्होंने संविधान से मिले अधिकार के तहत विरोध किया है। हममें से कई पर व्यक्तिगत रूप से हमले हुए। हमारे कई नेता अभी जेल में हैं। हमारे एक नेता हाल में जेल से बाहर आए हैं। एक अन्य अभी जेल में हैं।"
राहुल ने कहा, “सिर्फ विपक्ष ही नहीं, वे सभी लोग जिन्होंने सत्ता और धन के केंद्रीकरण तथा गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों व आदिवासियों के खिलाफ आक्रामकता का विरोध किया है उन्हें दबाया गया है। लोगों को जेल में डाला गया। धमकी दी गई। मुझे भी निशाना बनाया गया।”
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.