अखिलेश के बाद अब इस कांग्रेसी नेता ने वैक्सीन को बताया 'फ्रॉड', सोशल मीडिया यूजर्स ने लगा दी क्लास

भारत में सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। वहीं, कुछ विपक्षीय पार्टियों ने वैक्सीन की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठा दिए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब एक कांग्रेसी नेता ने कोरोना वैक्सीन को फ्रॉड बताया है।

नई दिल्ली. भारत में सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। वहीं, कुछ विपक्षीय पार्टियों ने वैक्सीन की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठा दिए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब एक कांग्रेसी नेता ने कोरोना वैक्सीन को फ्रॉड बताया है। कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने ट्वीट कर कहा, वैक्सीन फ्रॉड है। हालांकि, इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी। 

ट्विटर पर एक यूजर ने सलमान निजामी को ही फ्रॉड बता दिया। दरअसल, सलमान निजामी खुद को कांग्रेसी नेता और लेखक बताते हैं। वे जम्मू कश्मीर कांग्रेस से जुड़े हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी भी की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था। 

Latest Videos

अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा था, मैं भाजपा के टीके पर कैसे यकीन कर सकता हूं। जब राज्य में हमारी सरकार बनेगी तो सभी प्रदेश वासियों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। लेकिन फिलहाल हम भाजपा का टीका नहीं ले सकते।

सपा नेता बोले- वैक्सीन नपुंसक बना सकती है
उधर, सपा नेता और एमएलसी आशुतोष सिन्‍हा ने कहा, अखिलेश यादव वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। हमें लगता है कि कहीं ना कहीं वैक्सीन में ऐसी चीजें होंगी कि इससे नुकसान हो जाए। हमें लगता है कि बाद में लोग कह दें कि जनसंख्या कम करने के लिए, मारने के लिए लगा दिए वैक्सीन। आपको नपुंसक बना दे, कुछ भी हो सकता है।

DCGI ने सभी दावों को किया खारिज
उधर, वैक्सीन की विश्वसनीयता को लेकर उठाए  जा रहे दावों को DCGI निदेशक वीजी सोमानी ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, अगर वैक्सीन में थोड़ा भी संशय होता तो हम ऐसे किसी भी चीज को मंजूरी नहीं देते। ये वैक्सीन 110 फीसदी सुरक्षित हैं। हल्के बुखार, दर्द और एलर्जी जैसे कुछ दुष्प्रभाव हर वैक्सीन के लिए आम बात हैं। वैक्सीन से लोग नपुंसक हो सकते हैं, यह दावा पूरी तरह से बकवास है।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde