भारी भरकम शब्‍द से कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भाजपा पर साधा निशाना, खुद बताया मतलब

कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधने के लिए अंग्रेजी के ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया है, जिसे पढ़ लोग चकरा रहे हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधने के लिए अंग्रेजी के ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया है, जिसे पढ़ लोग चकरा रहे हैं। शशि थरूर को भी पता था कि Allodoxaphobia शब्द का मतलब बहुत से लोग नहीं जानते होंगे। इसलिए उन्होंने खुद इसका मतलब भी बताया है। 

अपने ट्वीट में शशि थरूर ने कहा कि आज का शब्द 'Allodoxaphobia' है। इसका अर्थ है विचारों का बेवजह भय। यह वास्तव में पिछले सात वर्षों से है। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार लोगों पर राजद्रोह और यूएपीए के तहत मामले दर्ज कर रही है क्योंकि भाजपा नेतृत्व Allodoxaphobia से पीड़ित है। इसके बाद इस शब्द की व्याख्या करते हुए उन्होंने लिखा कि ग्रीक में अलॉ मतलब अलग, डॉक्सो मतलब विचार और फोबोस मतलब भय होता है।

Latest Videos

 

 

बता दें कि शशि थरूर अपने बयानों और ट्वीट के चलते चर्चा में बने रहते हैं। इससे पहले भी वह 'फरागो' और 'ट्राग्लडाइट' जैसे जटिल शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं। फरागो का मतलब गड़बड़झाला या घालमेल होता है और ट्राग्लडाइट का अर्थ एक ऐसे व्यक्ति से है जिसे जानबूझकर अज्ञानी या पुराने जमाने का माना जाता है। पिछले दिनों शशि शरूर अपनी एक तस्वीर के चलते विवादों में घिर गए थे। उन्होंने कुछ महिला सांसदों के साथ अपनी सेल्फी ट्विटर पर पोस्ट करते हुए टिप्पणी की थी कि 'कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है। आज सुबह अपनी साथी सांसदों के साथ।' यह तस्वीर महिलाओं को नागवार गुजरी थी। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा था कि महिलाओं को 'वस्तु' की तरह देखना बंद कीजिए। इस तस्वीर के लिए शशि थरूर को माफी मांगनी पड़ी थी।

 

ये भी पढ़ें

जल जमीन और आकाश से होगी काशी की खास निगरानी, जानें सुरक्षा इंतजाम के बारे में सब कुछ

काशी विश्वनाथ धाम: PM Modi करेंगे उद्घाटन, बनारसी ही नहीं दुनिया के शिवभक्त भी होंगे साक्षी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल