संसद में खड़गे-पीयूष के बीच तीखी बहस, कांग्रेस नेता बोले- हमें खत्म करने की हो रही कोशिश, डरेंगे नहीं, लड़ेंगे

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस (National Herald case) में ईडी की कार्रवाई को लेकर संसद में हंगामा हुआ। मल्लिकार्जुन खड़गे और मंत्री पीयूष गोयल के बीच तीखी बहस हुई। 

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस (National Herald case) में गुरुवार को ईडी (Enforcement Directorate) की कार्रवाई जारी है। ईडी के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की उपस्थिति में नेशनल हेराल्ड (National Herald) के ऑफिस में स्थित यंग इंडिया के दफ्तर में तलाशी ली है। दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर संसद में हंगामा हुआ। 

मल्लिकार्जुन खड़गे और मंत्री पीयूष गोयल के बीच संसद में ईडी की कार्रवाई को लेकर तीखी बहस हुई। खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि अभी संसद का सत्र चल रहा है। मैं राज्यसभा में विपक्ष का नेता हूं। ईडी संसद सत्र के दौरान मुझे किस तरह समन भेज सकती है?  

Latest Videos

खड़गे बोले- डरेंगे नहीं, लड़ेंगे
खड़गे ने कहा कि मुझे दोपहर 12:30 बजे ईडी ने बुलाया है। मैं कानून का पालन करना चाहता हूं। मैं ईडी के पास जाऊंगा, लेकिन समन भेजने के लिए क्या यह सही समय है, जब संसद का सत्र चल रहा है? बुधवार को पुलिस ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर को घेर लिया। क्या इस तरह की स्थिति में लोकतंत्र जिंदा रह सकती है? क्या हम लोग संविधान के अनुसार काम कर पाएंगे? हमें खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इससे हमलोग डरने वाले नहीं हैं। हमलोग लड़ेंगे। 

इसके जवाब में पीयूष गोयल ने कहा कि यह सरकार किसी भी जांच एजेंसी के काम में दखल नहीं देती है। संभव है कि इनके (कांग्रेस) के शासनकाल में इस तरह के काम होते हों। अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो एजेंसी को अपनी जिम्मेदारी निभाने की आजादी है।

यह भी पढ़ें- Patra Chwal Land Scam: ED ने वर्षा राउत को किया तलब, पति-पत्नी से आमने-सामने होगी पूछताछ

राहुल गांधी बोले- डरा रहे हैं नरेंद्र मोदी  
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके उन्हें और अन्य विपक्षी नेताओं को चुप कराने की कोशिश की। उन्होंने दबाव की रणनीति का इस्तेमाल किया ताकि विपक्ष जनता की आवाज नहीं उठा सके। राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, "अगर आप नेशनल हेराल्ड की बात कर रहे हैं, तो पूरा मामला डराने-धमकाने का है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लगता है कि थोड़े दबाव से हम चुप हो जाएंगे, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे।"

यह भी पढ़ें-  कैब ड्राइवर है अर्पिता मुखर्जी का जीजा, पार्थ की GF ने अपनी तीन कंपनियों में दे रखी है इतनी बड़ी पोस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!