संसद में खड़गे-पीयूष के बीच तीखी बहस, कांग्रेस नेता बोले- हमें खत्म करने की हो रही कोशिश, डरेंगे नहीं, लड़ेंगे

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस (National Herald case) में ईडी की कार्रवाई को लेकर संसद में हंगामा हुआ। मल्लिकार्जुन खड़गे और मंत्री पीयूष गोयल के बीच तीखी बहस हुई। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2022 10:47 AM IST / Updated: Aug 04 2022, 04:26 PM IST

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस (National Herald case) में गुरुवार को ईडी (Enforcement Directorate) की कार्रवाई जारी है। ईडी के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की उपस्थिति में नेशनल हेराल्ड (National Herald) के ऑफिस में स्थित यंग इंडिया के दफ्तर में तलाशी ली है। दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर संसद में हंगामा हुआ। 

मल्लिकार्जुन खड़गे और मंत्री पीयूष गोयल के बीच संसद में ईडी की कार्रवाई को लेकर तीखी बहस हुई। खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि अभी संसद का सत्र चल रहा है। मैं राज्यसभा में विपक्ष का नेता हूं। ईडी संसद सत्र के दौरान मुझे किस तरह समन भेज सकती है?  

Latest Videos

खड़गे बोले- डरेंगे नहीं, लड़ेंगे
खड़गे ने कहा कि मुझे दोपहर 12:30 बजे ईडी ने बुलाया है। मैं कानून का पालन करना चाहता हूं। मैं ईडी के पास जाऊंगा, लेकिन समन भेजने के लिए क्या यह सही समय है, जब संसद का सत्र चल रहा है? बुधवार को पुलिस ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर को घेर लिया। क्या इस तरह की स्थिति में लोकतंत्र जिंदा रह सकती है? क्या हम लोग संविधान के अनुसार काम कर पाएंगे? हमें खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इससे हमलोग डरने वाले नहीं हैं। हमलोग लड़ेंगे। 

इसके जवाब में पीयूष गोयल ने कहा कि यह सरकार किसी भी जांच एजेंसी के काम में दखल नहीं देती है। संभव है कि इनके (कांग्रेस) के शासनकाल में इस तरह के काम होते हों। अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो एजेंसी को अपनी जिम्मेदारी निभाने की आजादी है।

यह भी पढ़ें- Patra Chwal Land Scam: ED ने वर्षा राउत को किया तलब, पति-पत्नी से आमने-सामने होगी पूछताछ

राहुल गांधी बोले- डरा रहे हैं नरेंद्र मोदी  
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके उन्हें और अन्य विपक्षी नेताओं को चुप कराने की कोशिश की। उन्होंने दबाव की रणनीति का इस्तेमाल किया ताकि विपक्ष जनता की आवाज नहीं उठा सके। राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, "अगर आप नेशनल हेराल्ड की बात कर रहे हैं, तो पूरा मामला डराने-धमकाने का है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लगता है कि थोड़े दबाव से हम चुप हो जाएंगे, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे।"

यह भी पढ़ें-  कैब ड्राइवर है अर्पिता मुखर्जी का जीजा, पार्थ की GF ने अपनी तीन कंपनियों में दे रखी है इतनी बड़ी पोस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America