संसद में खड़गे-पीयूष के बीच तीखी बहस, कांग्रेस नेता बोले- हमें खत्म करने की हो रही कोशिश, डरेंगे नहीं, लड़ेंगे

Published : Aug 04, 2022, 04:17 PM ISTUpdated : Aug 04, 2022, 04:26 PM IST
संसद में खड़गे-पीयूष के बीच तीखी बहस, कांग्रेस नेता बोले- हमें खत्म करने की हो रही कोशिश, डरेंगे नहीं, लड़ेंगे

सार

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस (National Herald case) में ईडी की कार्रवाई को लेकर संसद में हंगामा हुआ। मल्लिकार्जुन खड़गे और मंत्री पीयूष गोयल के बीच तीखी बहस हुई। 

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस (National Herald case) में गुरुवार को ईडी (Enforcement Directorate) की कार्रवाई जारी है। ईडी के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की उपस्थिति में नेशनल हेराल्ड (National Herald) के ऑफिस में स्थित यंग इंडिया के दफ्तर में तलाशी ली है। दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर संसद में हंगामा हुआ। 

मल्लिकार्जुन खड़गे और मंत्री पीयूष गोयल के बीच संसद में ईडी की कार्रवाई को लेकर तीखी बहस हुई। खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि अभी संसद का सत्र चल रहा है। मैं राज्यसभा में विपक्ष का नेता हूं। ईडी संसद सत्र के दौरान मुझे किस तरह समन भेज सकती है?  

खड़गे बोले- डरेंगे नहीं, लड़ेंगे
खड़गे ने कहा कि मुझे दोपहर 12:30 बजे ईडी ने बुलाया है। मैं कानून का पालन करना चाहता हूं। मैं ईडी के पास जाऊंगा, लेकिन समन भेजने के लिए क्या यह सही समय है, जब संसद का सत्र चल रहा है? बुधवार को पुलिस ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर को घेर लिया। क्या इस तरह की स्थिति में लोकतंत्र जिंदा रह सकती है? क्या हम लोग संविधान के अनुसार काम कर पाएंगे? हमें खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इससे हमलोग डरने वाले नहीं हैं। हमलोग लड़ेंगे। 

इसके जवाब में पीयूष गोयल ने कहा कि यह सरकार किसी भी जांच एजेंसी के काम में दखल नहीं देती है। संभव है कि इनके (कांग्रेस) के शासनकाल में इस तरह के काम होते हों। अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो एजेंसी को अपनी जिम्मेदारी निभाने की आजादी है।

यह भी पढ़ें- Patra Chwal Land Scam: ED ने वर्षा राउत को किया तलब, पति-पत्नी से आमने-सामने होगी पूछताछ

राहुल गांधी बोले- डरा रहे हैं नरेंद्र मोदी  
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके उन्हें और अन्य विपक्षी नेताओं को चुप कराने की कोशिश की। उन्होंने दबाव की रणनीति का इस्तेमाल किया ताकि विपक्ष जनता की आवाज नहीं उठा सके। राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, "अगर आप नेशनल हेराल्ड की बात कर रहे हैं, तो पूरा मामला डराने-धमकाने का है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लगता है कि थोड़े दबाव से हम चुप हो जाएंगे, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे।"

यह भी पढ़ें-  कैब ड्राइवर है अर्पिता मुखर्जी का जीजा, पार्थ की GF ने अपनी तीन कंपनियों में दे रखी है इतनी बड़ी पोस्ट

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा