कांग्रेस सांसद ने संसद की संयुक्त कमेटी से दिया इस्तीफा, इस विवादास्पद बिल पर देनी थी रिपोर्ट

Published : Jan 07, 2020, 04:53 PM IST
कांग्रेस सांसद ने संसद की संयुक्त कमेटी से दिया इस्तीफा, इस विवादास्पद बिल पर देनी थी रिपोर्ट

सार

लोकसभा में कांग्रेस सांसद एस ज्योति मणि ने व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक 2019 पर विचार के लिये गठित संसद की संयुक्त समिति से निजी कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया है। 

नई दिल्ली. लोकसभा में कांग्रेस सांसद एस ज्योति मणि ने व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक 2019 पर विचार के लिये गठित संसद की संयुक्त समिति से निजी कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, "लोकसभा सदस्य एस ज्योति मणि ने व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक 2019 पर विचार के लिये गठित संसद की संयुक्त समिति से 26 दिसंबर 2019 से इस्तीफा दे दिया है।"

इस बारे में मणि ने बताया कि उनके कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एवं व्यस्तताएं थीं और यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण समिति है, जिसके लिये पूरा समय देना जरूरी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार प्रत्येक नागरिक की निजता का उल्लंघन करने का प्रयास कर रही है और ऐसे में इस विधेयक को लेकर पूरा समय एवं ध्यान देना जरूरी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला