चुप बैठो-सुनना हो तो सुनो नहीं तो गेट आउट, जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सरेआम भड़क गए-Watch Video

Published : Nov 26, 2023, 04:20 PM ISTUpdated : Nov 27, 2023, 10:42 AM IST
Kharge

सार

वीडियो में खड़गे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "चुप बैठो... (चुप रहो) अगर सुनाना है तो सुनो नहीं तो बाहर निकल जाओ।"

Congress Chief Mallikarjun Kharge disappointed: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक चुनावी रैली में आपा खोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। रविवा को वायरल हुए इस वीडियो में शोर-शराबा होने पर खड़गे लोगों को डांटते हुए दिख रहे हैं। फुटेज में खड़गे एक रैली में लोगों को सख्त लहजे में कह रहे हैं कि जो लोग सुनने केा इच्छुक नहीं हैं उनको बाहर निकाल जाना चाहिए। वीडियो में खड़गे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "चुप बैठो... (चुप रहो) अगर सुनाना है तो सुनो नहीं तो बाहर निकल जाओ।"

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "इस तरह से बात मत करो... आपको मालूम नहीं है? जो ये मीटिंग चल रही है, एक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का नेता बोल रहा है। और तुम बोलते जा रहे हो। अगर सुनना है तो सुनो नहीं तो अपनी जगह को जाओ।

 

 

बीजेपी ने किया कटाक्ष

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भरी रैली में आपा खोने के वायरल वीडियो पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेसी अपने पार्टी अध्यक्ष को ही गंभीरता से नहीं लेते हैं। ऐसे में देश उनकी बातों पर क्यों ध्यान देगा।

कहां का है यह वीडियो स्पष्ट नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहां की रैली में अपना आपा खोया है यह अभी साफ नहीं है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वीडियो तेलंगाना का हो सकता है। दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे तेलंगाना में लगातार चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं और रैलियां कर रहे हैं।

30 नवंबर 2023 को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य की 119 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। कांग्रेस, बीआरएस सहित बीजेपी अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है। चुनाव नतीजों की घोषणा 3 दिसंबर 2023 को होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड के टनल में 15 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगियों को बचाने के लिए भारतीय सेना ने संभाली कमान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो पर कड़ा एक्शन होगा, सरकार ने संसद में दी चेतावनी
वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा