JEE-NEET परीक्षा को लेकर देश भर में कांग्रेस का प्रदर्शन, सोनिया-राहुल बोले, सरकार छात्रों से बात करे

Published : Aug 28, 2020, 04:15 PM ISTUpdated : Aug 28, 2020, 06:11 PM IST
JEE-NEET परीक्षा को लेकर देश भर में कांग्रेस का प्रदर्शन, सोनिया-राहुल बोले, सरकार छात्रों से बात करे

सार

कोरोना काल में NEET-JEE की परीक्षा कराने के सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। राज्य और जिला स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र के दफ्तरों के सामने नारेबाजी की। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस  #SpeakUpForStudentSaftey अभियान चला रही है।

नई दिल्ली. कोरोना काल में NEET-JEE की परीक्षा कराने के सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। राज्य और जिला स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र के दफ्तरों के सामने नारेबाजी की। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस  #SpeakUpForStudentSaftey अभियान चला रही है। कांग्रेस की मांग है कि कोरोना के चलते परीक्षा को टाला जाए।

उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,  NEET और JEE की परीक्षा मामले में सरकार छात्रों से बात करे और सहमति मिलने के बाद ही कोरोना काल में परीक्षा करवाने का फैसला करे। वहीं, सोनिया गांधी ने भी सरकार से इस मुद्दे पर छात्रों की बात सुनने की अपील की है। 
 


राहुल ने भी वीडियो संदेश किया जारी
 


सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्ट

इस मुद्दे पर कांग्रेस सुबह 10 बजे से लगातार सोशल मीडिया पर सरकार को घेर रही है। इतना ही नहीं हर घंटे वीडियो और पोस्ट भी शेयर की जा रही हैं। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच JEE और NEET परीक्षा देने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों की बात सुनना जरूरी है। ये बच्चे देश का भविष्य हैं। सरकार छात्र छात्राओं की चिंता करे। 

 

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे ये राज्य 
इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कांग्रेस शासित और समर्थित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं। इस दौरान राज्यों ने परीक्षा कराने के सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया था। 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला