हम उनकी की बात पर क्यों ध्यान दें जो यह भी नहीं जानते कि मोदी प्रधानमंत्री हैं या राष्ट्रपति: कांग्रेस

Published : Sep 28, 2019, 07:04 PM IST
हम उनकी की बात पर क्यों ध्यान दें जो यह भी नहीं जानते कि मोदी प्रधानमंत्री हैं या राष्ट्रपति: कांग्रेस

सार

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने कल इमरान का भाषण सुना,इसका जवाब भारत की तरफ से दिया गया, कांग्रेस भारत सरकार के इस जवाब के साथ खड़ी है।'

नई दिल्ली (New Delhi). कांग्रेस ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की ओर से पाकिस्तान को दिए गए जवाब के साथ एकजुटता दिखाते हुए शनिवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा और कहा कि ऐसे व्यक्ति की बात की तवज्जो देने की जरूरत नहीं है जिसे यह नहीं पता कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं या राष्ट्रपति हैं।

कांग्रेस ने कहा "हम भारत सरकार के जवाब के साथ हैं"
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने कल इमरान का भाषण सुना। इसका जवाब भारत की तरफ से दिया गया। कांग्रेस भारत सरकार के इस जवाब के साथ खड़ी है।' उन्होंने कहा, ' सवाल यह है कि आप किस व्यक्ति की बात को तवज्जो दे रहे हैं जिनको यह नहीं पता कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं या राष्ट्रपति हैं। ' झा ने सवाल किया, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बयान का भारत सरकार के कुछ मंत्री और मीडिया का एक वर्ग प्रचार प्रसार करके किसकी सेवा कर रहे हैं? ' उन्होंने कहा, "हम आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री स्वदेश लौटने के बाद अपनी यात्रा से जुड़ी उपलब्धियों और चुनौतियों से अवगत कराएंगे। इसके बाद कांग्रेस विधिवत जवाब देगी।'

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video