11 केंद्रीय मंत्रियों की पोस्ट पर मैनीपुलेटेड मीडिया का टैगिंग करें.....कांग्रेस की twitter को चिट्ठी

भाजपा और कांग्रेस के बीच टूलकिट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में कांग्रेस ने ट्विटर इंडिया को चिट्ठी लिखकर 11 भाजपा नेताओं की पोस्ट पर मैनीपुलेटेड मीडिया टैगिंग करने की अपील की है। साथ ही कांग्रेस ने इन नेताओं पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की है। 

नई दिल्ली. भाजपा और कांग्रेस के बीच टूलकिट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में कांग्रेस ने ट्विटर इंडिया को चिट्ठी लिखकर 11 भाजपा नेताओं की पोस्ट पर मैनीपुलेटेड मीडिया टैगिंग करने की अपील की है। साथ ही कांग्रेस ने इन नेताओं पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की है। 

दरअसल, भाजपा प्रवक्ता सबित पात्रा ने पिछले हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टूलकिट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा था। संबित पात्रा ने टूलकिट जारी कर कहा था, कोरोना संकट के बीच कांग्रेस पीएम मोदी और देश को बदनाम करने में लगी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के दो नेताओं और ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी किया था। 

Latest Videos

भाजपा ने सियासी फायदा उठाने के लिए बनाया टूलकिट
कांग्रेस ने यह चिट्ठी लीगल हेड विजया गड्डे और लीगल डिपार्टमेंट के वाइस प्रेसिडेंट जिम बेकर को लिखी है। जिम बेकर ही पुलिस से नोटिस मिलने के बाद इस मामले को देख रहे हैं। चिट्ठी में कांग्रेस ने कहा है कि हमने पहले भी आपको फर्जी टूलकिट की जानकारी दी थी। इसे भाजपा नेताओं ने सियासी फायदा उठाने के लिए बनाया है। 
  
खतरनाक जानकारी फैला रहे भाजपा नेता
कांग्रेस ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि भाजपा नेता कांग्रेस के खिलाफ झूठी, मनगढ़ंत और खतरनाक जानकारियां फैला रहे हैं। हमने 25 मई को आपको जानकारी दी थी कि मोदी सरकार के कुछ मंत्री ट्विटर हैंडल्स से ये साजिश रच रहे हैं।
 
कांग्रेस ने कहा कि आपने इन ट्वीट्स की जानकारी मांगी थी। हम 18 मई को इन नेताओं द्वारा किए गए ट्वीट्स के लिंक भेज रहे हैं। ट्विटर का भारत में झूठ और प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

एक्शन ले ट्विटर- कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और अन्य नेताओं ने #CongressToolkitExposed हैशटैग के साथ पोस्ट की थी, इसे ट्विटर ने मैनीपुलेटेड मीडिया की-वर्ड से टैग किया है। उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ में केस दर्ज किया गया है। कांग्रेस ने कहा कि अगर कोई केंद्रीय मंत्री ऐसी जानकारी पोस्ट करता है, तो लोग उसे सही ही मानेंगे। साथ ही कांग्रेस ने कहा कि इस तरह के सभी अकाउंट से किए गए ट्वीट को मैनीपुलेटेड मीडिया घोषित किया जाना जरूरी है। उम्मीद है कि इस मामले में ट्विटर इंडिया जरूर एक्शन लेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'