एमसीडी उपचुनाव: 5 में से 4 पर आप, 1 पर कांग्रेस की जीत, AAP कार्यकर्ताओं ने कहा- हो गया काम, जय श्री राम

Published : Mar 03, 2021, 11:49 AM ISTUpdated : Mar 03, 2021, 12:55 PM IST
एमसीडी उपचुनाव: 5 में से 4 पर आप, 1 पर कांग्रेस की जीत, AAP कार्यकर्ताओं ने कहा- हो गया काम, जय श्री राम

सार

दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं। आम आदमी पार्टी ने चार वार्डों में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस एक वार्ड जीती। अगले साल यानी साल 2022 में एमसीडी चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में इन सीटों पर चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। इस जीत के बाद आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया, हो गया काम, जय श्री राम।  

नई दिल्ली. दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं। आम आदमी पार्टी ने चार वार्डों में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस एक वार्ड जीती। अगले साल यानी साल 2022 में एमसीडी चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में इन सीटों पर चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। इस जीत के बाद आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया, हो गया काम, जय श्री राम।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर से काम के नाम पर वोट दिया। सबको बधाई। MCD में 15 साल के भाजपा के कुशासन से जनता परेशान हो चुकी है। लोग अब MCD में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बेताब हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा, बहुत बड़ी जीत
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, 5 में से 4 सीटें मिलना बहुत बड़ी जीत है। बीजेपी के 15 साल के शासन से दिल्ली की जनता तंग आ चुकी है और चाहती है कि झाड़ू लगाकर बीजेपी को नगर निगम से पूरी तरह साफ कर दिया जाए। अगले साल होने वाले नगर निगम चुनावों में भी बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा।

गोपाल राय ने कहा, जनता ने बड़ा संदेश दिया
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा, दिल्ली नगर निगम में लंबे समय से भाजपा के पार्षदों द्वारा भ्रष्टाचार किया गया। पिछले 5 साल में जिस तरह से उनका निकम्मापन सामने आया है। दिल्ली की जनता ने एक बड़ा संदेश दिया है वह दिल्ली नगर निगम में भी बदलाव चाहती है। 
 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग