राहुल गांधी ने दिया आरक्षण कोटा बढ़ाए जाने का सुझाव, CWC ने भी कहा-एससी/एसटी और ओबीसी की आरक्षण सीमा बढ़े

सीडब्ल्यूसी में 39 नियमित सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। इनमें 15 महिलाएं और शशि थरूर, सचिन पायलट और गौरव गोगोई जैसे कई नए चेहरे शामिल हैं।

 

Congress Working Committee: कांग्रेस कार्यसमिति ने राहुल गांधी के आरक्षण कोटा बढ़ाए जाने के सुझाव का समर्थन किया है। राहुल गांधी ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के लिए आरक्षण कोटा की सीमा को बढ़ाए जाने का सुझाव दिया है। सीडब्ल्यूसी ने पूर्व की यूपीए सरकार द्वारा कराए गए कॉस्ट बेस्ड सेंसस के डेटा को रिलीज करने की मांग भी की है।

सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में विधानसभा चुनाव पर भी रणनीति बनाई गई। इस साल देश के पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव होने हैं। कार्यसमिति में यह विश्वास जताया गया कि कांग्रेस को सभी राज्यों में निर्णायक जनादेश मिलेगा।

Latest Videos

कांग्रेस ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कि यह आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी संगठन की तैयारियों की भी पुष्टि करता है जो अप्रैल-मई 2024 में होने वाले हैं। कांग्रेस पार्टी आगे की लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे देश के लोग बदलाव चाहते हैं। हम कानून और व्यवस्था, स्वतंत्रता, सामाजिक और आर्थिक न्याय, समानता और समता की उनकी अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।

सोनिया गांधी ने किया 6 गारंटियों का ऐलान

पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को छह गारंटियों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मुझे अपने सहयोगियों के साथ इस महान राज्य को अस्तित्व में लाने का हिस्सा बनने का अवसर मिला। अब इसे एक नई ऊंचाई पर ले जाना हमारा कर्तव्य है। तेलंगाना में कांग्रेस सरकार की देखना मेरा सपना रहा है जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी। सोनिया गांधी ने तेलंगाना वासियों से पूछा कि क्या आप सभी हमें अपना समर्थन देंगे?  कांग्रेस ने कहा कि अगर सत्ता में आए तो सभी छह गारंटियों को पहली कैबिनेट में लागू करेंगे। दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पांच गारंटियों का वादा किया था और सत्ता में आते ही उसे लागू भी कर दिया। पढ़िए तेलंगाना में कांग्रेस ने कौन-कौन से वादे किए…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts