FIR कॉपी, जिसमें बताया कैसे रची गई हाथरस में दंगा भड़काने की साजिश? 4 पर एंटी टेरर एक्ट की धाराएं

उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया था कि हाथरस के बहाने प्रदेश में जातीय दंगे कराने की साजिश रची जा रही है। इसी को लेकर पुलिस ने मंगलवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार कार्यकर्ताओं को मथुरा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनपर आतंकवाद-विरोधी धाराएं लगाई हैं। अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेन्शन एक्ट यानी यूएपीए भी लगाया गया है। आतंकवाद के लिए पैसे एकत्रित करने का भी आरोप है।

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया था कि हाथरस के बहाने प्रदेश में जातीय दंगे कराने की साजिश रची जा रही है। इसी को लेकर पुलिस ने मंगलवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार कार्यकर्ताओं को मथुरा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनपर आतंकवाद-विरोधी धाराएं लगाई हैं। अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेन्शन एक्ट यानी यूएपीए भी लगाया गया है। आतंकवाद के लिए पैसे एकत्रित करने का भी आरोप है। जानें एफआईआर की कॉपी में क्या-क्या लिखा है...

एफआईआर में क्या-क्या लिखा गया है?

Latest Videos

यहां पढ़ें FIR की पूरी कॉपी

यूपी को जलाने की थी साजिश
इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि हाथरस के बहाने यूपी को जलाने की साजिश रची जा रही थी। इतना ही नहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी कहा था कि देश और प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक दंगे फैलाने की साजिश रची जा रही है। इसके लिए विदेश से फंडिंग भी हो रही है। इस हिंसा के पीछे पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई का हाथ बताया है। फरवरी में नागरिकता कानून के विरोध में हुए दंगों के पीछे भी इसी संगठन का हाथ था।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts