Constitution Day: संविधान की जुड़वा संतानें हैं सरकार और न्यायपालिका-पीएम मोदी

संविधान दिवस पर संसद भवन (Parliament) के सेंट्रल हॉल (Central Hall)  में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने की।

नई दिल्ली। संविधान दिवस (Constitution Day) पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। शुक्रवार की शाम विज्ञान भवन में सुप्रीम कोर्ट द्वारा संविधान दिवस समारोह आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी की अलग-अलग भूमिकाएं, अलग-अलग जिम्मेदारियां, काम करने के तरीके भी अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन हमारी आस्था, प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत एक ही है - वह है हमारा संविधान।

उन्होंने कहा कि आजादी के लिए जीने-मरने वाले लोगों ने जो सपने देखे थे, उन सपनों के प्रकाश में, और हजारों साल की भारत की महान परंपरा को संजोए हुए, हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें संविधान दिया। सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास, ये संविधान की भावना का सबसे सशक्त प्रकटीकरण है। संविधान के लिए समर्पित सरकार, विकास में भेद नहीं करती और ये हमने करके दिखाया है।

Latest Videos

कभी फ्रीडम ऑफ एक्प्रेशन तो कभी किसी और का सहारा लेकर विकास में रोड़े अटकाए जा रहे

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार और न्यायपालिका, दोनों का ही जन्म संविधान की कोख से हुआ है। इसलिए, दोनों ही जुड़वां संतानें हैं। संविधान की वजह से ही ये दोनों अस्तित्व में आए हैं। इसलिए, व्यापक दृष्टिकोण से देखें तो अलग-अलग होने के बाद भी दोनों एक दूसरे के पूरक हैं लेकिन दुर्भाग्य यह है कि हमारे देश में भी उपनिवेशवादी मानसिकता के चलते अपने ही देश के विकास में रोड़े अटकाए जाते है। कभी freedom of expression के नाम पर तो कभी किसी और चीज़ का सहारा लेकर।

बेटियां बढ़ रही हैं, मातृ-शिशु मृत्युदर कम हो रहा

पीएम मोदी ने कहा कि Gender Equality की बात करें तो अब पुरुषों की तुलना में बेटियों की संख्या बढ़ रही है। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में डिलिवरी के ज्यादा अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। इस वजह से माता मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर कम हो रही है।

विकासशील देशों के प्रति उपनिवेशवादी मानसिकता समाप्त नहीं हुई

उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में कोई भी देश ऐसा नहीं है जो प्रकट रूप से किसी अन्य देश के उपनिवेश के रूप में exist करता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उपनिवेशवादी मानसिकता, Colonial Mindset समाप्त हो गया है। हम देख रहे हैं कि यह मानसिकता अनेक विकृतियों को जन्म दे रही है। इसका सबसे स्पष्ट उदाहरण हमें विकासशील देशों की विकास यात्राओं में आ रही बाधाओं में दिखाई देता है। जिन साधनों से, जिन मार्गों पर चलते हुए, विकसित विश्व आज के मुकाम पर पहुंचा है, आज वही साधन, वही मार्ग, विकासशील देशों के लिए बंद करने के प्रयास किए जाते हैं। पेरिस समझौते के लक्ष्यों को समय से पहले प्राप्त करने की ओर अग्रसर हम एकमात्र देश हैं। और फ़िर भी, ऐसे भारत पर पर्यावरण के नाम पर भाँति-भाँति के दबाव बनाए जाते हैं। यह सब, उपनिवेशवादी मानसिकता का ही परिणाम है।

विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में आयोजित संविधान दिवस समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश और वरिष्ठतम न्यायाधीश, भारत के सॉलिसिटर-जनरल और कानूनी बिरादरी के अन्य सदस्य भी उपस्थित हैं। 

संसद भवन में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम

संविधान दिवस पर संसद भवन (Parliament) के सेंट्रल हॉल (Central Hall)  में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने की। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु (M.Venkaiah Naidu), पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संविधान दिवस पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने नेशन फर्स्ट (nation First) पर चर्चा करते हुए चार मुद्दों पर चिंता जताते हुए विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा। अपने 22 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री देश ने बिना नाम लिए विपक्ष पर वार करने के साथ जनता को अधिकार व कर्तव्यों के बीच भेद करने और उसे अमल में लाने की भी सीख दी। 

यह भी पढ़ें:

Manish Tewari की किताब से असहज हुई Congress: अधीर रंजन चौधरी ने दी नसीहत, पूछा-अब होश में आए हैं, उस समय क्यों नहीं बोला

महाराष्ट्र कोआपरेटिव चुनाव में महाअघाड़ी को झटका, एनसीपी विधायक को बागी ने एक वोट से हराया, गृहराज्यमंत्री भी हारे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'