नूपुर शर्मा का सिर कहीं-धड़ कहीं और मिलेगा,... मस्जिद पर चढ़कर मौलवी ने दी हेट स्पीच

पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर मचे बवाल के बीच जम्मू-कश्मीर भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जम्मू. बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में चल रहे विवाद के बीच जम्मू-कश्मीर में एक मौलवी के भड़काऊ भाषण (hate speech) ने माहौल खराब कर दिया। डोडा जिले के भद्रवाह की एक मस्जिद से मौलवी के भड़काऊ भाषण(hate speech) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। मौलवी का नाम आदिल गफूर गनई बताया जाता है। गफूर मस्जिद पर चढ़कर वहां मौजूद भीड़ को भड़काते सुने-देखे गए।तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नुपूर शर्मा का गला काटने की धमकियां दी जाती रहीं। तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर डोडा के अलावा किश्तवाड़ जिले में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

https://t.co/1klSPIBOy9

Latest Videos

मौलवी की हेट स्पीच ने बिगाड़ा घाटी का माहौल
भद्रवाह स्थित मरकजी जामिया मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं और पुरुषों को मौलवी हिंसा के लिए उकसाते सुने गए। इसके बाद साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए गुरुवार देर शाम यहां कर्फ्यू लगा दिया गया। जामिया मस्जिद और उसके आसपास पुलिस, CRPF समेत सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है। सेना को फ्लैग मार्च करने के लिए बुलाया गया है। एक पुलिस अधिकारी मीडिया को  बताया कि स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और कानून का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यहां तनाव के अलावा भी कई समस्याएं हैं।

नुपूर शर्मा का सर काट देंगे
मौलवी भड़काऊ भाषण देते सुना गया कि गाय का पेशाब पीने वालों का, गोबर के अंदर नहाने वालों का, इनको तो हवा मिलत ही हमारी बरकत से मिलती है, इनको जो दरियाओं से पानी मिलता है हमारी बरकत से मिलती है, वर्ना इनका वजूद क्या है? अगर सरकार अजान का विरोध करने वालों, हिजाब का विरोध करने वालों की गर्दन नहीं पकड़ती है, तो हम उन लोगों की गर्दन काट देंगे। वो नुपूर शर्मा क्या उनके सर कहीं और धड़ कही और मिलेंगे? अगर प्रशासन इनका गला नहीं पकड़ेगा, तो हम गला काटने तैयार हैं। मौलवी ने लोकल जर्नलिस्ट आशीष कोहली को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया। इसके बाद पुलिस ने मौलवी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पूरे डोडा जिले में कर्फ्यू लगाया गया है।

यह भी पढ़ें
हेट स्पीच को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन में, नुपूर शर्मा, जर्नलिस्ट सबा नकवी और ओवैसी सहित 11 पर FIR
ममता बनर्जी ने की नूपुर शर्मा को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग, कहा- देश की एकता बनाए रखने के लिए यह जरूरी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts