The Kashmir Files:आधी-अधूरी फिल्म देखकर भागीं राणा अयूब को विवेक अग्निहोत्री ने बताया शैतान से बड़ा झूठा

The Kashmir Files को लेकर वाशिंगटन पोस्ट में लिखे एक आर्टिकल के बाद जर्नलिस्ट राणा अयूब(Rana Ayyub) को फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने तीखा जवाब दिया है। अग्निहोत्री ने उन्हें शैतान से बड़ा झूठा बताया। वहीं, मनी लॉन्डिंग(money laundering) के केस के चलते राणा को विदेश जाने से रोक लिया गया है। इसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 31, 2022 8:25 AM IST / Updated: Mar 31 2022, 01:56 PM IST

नई दिल्ली. जर्नलिस्ट राणा अयूब(Rana Ayyub) फिर से विवादों में हैं। The Kashmir Files को लेकर वाशिंगटन पोस्ट में लिखे एक आर्टिकल के बाद राणा अयूब को फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने तीखा जवाब दिया है। वहीं, मनी लॉन्डिंग(money laundering) के केस के चलते राणा को विदेश जाने से रोक लिया गया है। इसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

पहले जानें The Kashmir Files का विवाद
1990 में कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म The Kashmir Files को लेकर जर्नलिस्ट राणा अयूब(Rana Ayyub) ने वाशिंगटन पोस्ट में लिखे एक आर्टिकल के जरिये अपनी भड़ास निकाली है। यह लेख अब दूसरे अन्य अखबारों ने भी पब्लिश किया है। राणा अयूब ने वाशिंगटन पोस्ट की लिंक शेयर करते हुए लिखा था-मैंने दो बार #KashmirFiles देखने की कोशिश की। दूसरी बार मैंने 30 मिनट में सबसे खराब मुस्लिम विरोधी गालियां सुनने के बाद थिएटर छोड़ दिया। जब मैंने विरोध किया तो मुझे पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया। इस पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री(Director Vivek Agnihotri) ने जवाब दिया-शैतान भी इतना झूठ नहीं बोलता। सब सवाल ओ जवाब यहीं होगा। सब हिसाब ओ किताब यहीं होगा।

Latest Videos

pic.twitter.com/vyozG8Za8P

यह भी पढ़ें-2 बार The Kashmir Files देखने पहुंची ये विवादास्पद जर्नलिस्ट, थिएटर के अंदर हुआ कुछ ऐसा कि बीच में उठना पड़ा

अब जानिए क्यों विदेश जाने से राणा अयूब को रोका गया
राणा अयूब मंगलवार को लंदन जाने वाली फ्लाइट में सवार हो रही थीं, लेकिन उन्हें रोक लिया गया। इसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राणा अय्यूब के वकील ने गुरुवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति नवीन चावला(Acting Chief Justice Vipin Sanghi and Justice Navin Chawla) के समक्ष याचिका दायर की है। उन्होंने अनुरोध किया है कि चूंकि अय्यूब को अगले दिन विदेश यात्रा करनी है, इसलिए मामले को जल्द से जल्द सूचीबद्ध किया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि अगर इसे सुबह 11 बजे से पहले दाखिल किया जाता है, तो इसे कल सूचीबद्ध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-The Kashmir Files के साइड इफेक्ट्स: क्या कश्मीरी होना अपराध है? एक वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

tweet करके अयूब ने इस बारे में बताया था
29 मार्च को अयूब ने ट्विटर पर दावा किया कि उन्हें लंदन के लिए एक उड़ान में सवार होने की कोशिश करते हुए आव्रजन(immigration ) पर भारत छोड़ने से रोक दिया गया था। उन्हें इटली में एक कार्यक्रम में भाग लेना था] जहां उन्हें 'भारतीय लोकतंत्र' पर बात करने के लिए आमंत्रित किया गया था। माना जा रहा है कि उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर के आधार पर देश छोड़ने से रोक दिया गया था। पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में वाशिंगटन पोस्ट की स्तंभकार राणा अय्यूब के 1.77 करोड़ रुपए कुर्क (Attached) कर लिए थे। ईडी के एक अधिकारी के अनुसार अय्यूब ने कथित तौर पर तीन अभियानों के लिए दान में मिले पैसे के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल निजी खर्चों के लिए किया था। 

यह भी पढ़ें-The Kashmir Files के बाद कुछ नया करने की फिराक में अनुपम खेर, कुछ इस तरह दी हिंट

I was stopped today at the Indian immigration while I was about to board my flight to London to deliver my speech on the intimidation of journalists with @ICFJ . I was to travel to Italy right after to deliver the keynote address at the @journalismfest on the Indian democracy

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!