देश में कोरोना: एक्टिव केस घटकर 3.52 लाख पर पहुंचा, 149 दिनों में सबसे कम, रिकवरी रेट 94.98 प्रतिशत

देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्‍या सोमवार को 3,52,586 हो गई है। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्‍सेदारी घटकर 3.57 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले 149 दिनों के बाद सबसे कम है। 18 जुलाई को कुल सक्रिय मामले 3,58,692 थे।
 

नई दिल्ली. देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्‍या सोमवार को 3,52,586 हो गई है। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्‍सेदारी घटकर 3.57 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले 149 दिनों के बाद सबसे कम है। 18 जुलाई को कुल सक्रिय मामले 3,58,692 थे।

24 घंटे में 27071 नए मरीज
रोजाना मरीजों के ठीक होने की संख्‍या नये मामलों से अधिक होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्‍या काफी कम हुई है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 3,960 गिरावट दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोविड के 27,071 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 30,695 रोगी ठीक हुए हैं। पिछले 17 दिनों से दैनिक रिकवरी नए मामलों की तुलना में अधिक है।

Latest Videos

कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.98%
अभी तक लगभग 94 लाख (93,88,159) मरीज ठीक हुए हैं, जिसके कारण रिकवरी दर बढ़कर 94.98 प्रतिशत हो गई है। ठीक हुए रोगियों की संख्‍या और सक्रिय मामलों के बीच अब अंतर बढ़कर वर्तमान में 90,35,573 हो गया है।

75.58 प्रतिशत नए ठीक हुए मामले दस राज्‍यों से हैं। एक दिन में केरल में 5,258 रोगी ठीक हुए हैं, यह संख्‍या सबसे अधिक है। इसके बाद महाराष्‍ट्र का नम्‍बर आता है जहां 3083 नये मरीज ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में भी 2994 दैनिक रिकवरी दर्ज हुई है। 75.82 प्रतिशत नए मामले दस राज्‍यों से संबंधित हैं। केरल में एक दिन में सबसे अधिक 4,698 नये मामले दर्ज हुए हैं। महाराष्‍ट्र में कल 3,717 नये मामले तथा पश्चिम बंगाल में 2,580 नये मामले सामने आए हैं।

24 घंटे में 336 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में 336 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। इनमें 79.46 प्रतिशत मामले दस राज्‍यों के हैं। महाराष्‍ट्र में मौत के 70 नये मामले सामने आए हैं, जो कुल मौत का 20.83 प्रतिशत है। पश्चिम बंगाल और दिल्‍ली में क्रमश: 47 और 33 मौत के नये मामले दर्ज हुए है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा