संसद भवन में काम करने वाले 400 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित, देश में 1.41 लाख नए मरीज मिले

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर देश में तेजी से फैल रही है। शनिवार को 24 घंटे में 1,41,986 नए मामले सामने आए। संसद भवन में काम करने वाले 400 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Corona Third Wave) देश में तेजी से फैल रही है। शनिवार को 24 घंटे में देशभर में 1,41,986 नए मामले सामने आए। संसद भवन (Parliament) में कोरोना विस्फोट हुआ है। 6-7 जनवरी को यहां काम करने वाले लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 400 से अधिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 

महाराष्ट्र में मिले 41,434 नए मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना के 41,434 नए मरीज मिले हैं। मुंबई में 20318 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 13 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में नई पाबंदियां लगा दी गईं हैं। 10 जनवरी की रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान 5 या इससे अधिक लोग एक साथ नहीं रह पाएंगे। 

Latest Videos

स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी सैलून, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। मॉल और सैलून 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे। कुछ अपवादों को छोड़कर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम 50% क्षमता के साथ रात 10 बजे तक संचालित होंगे। घरों में खाने के समान की होम डिलीवरी की अनुमति होगी।

दिल्ली में मिले 20 हजार से अधिक नए रोगी
दिल्ली में शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 20181 नए मरीज मिले। वहां, 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 48178 है। शनिवार को 11869 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 10 जनवरी को व्यवस्थाओं को लेकर एक मीटिंग करेगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही दिल्ली में सेल्फ टेस्टिंग किट की मांग बढ़ गई है। राज्य में रोज 5-10 हजार सेल्फ टेस्टिंग कीट की बिक्री हो रही है।

पश्चिम बंगाल में मिले 18802 नए मामले
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 18802 नए मामले मिले हैं। कोलकाता के 7337 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी दर बढ़कर 29.60 फीसदी हो गई है। तमिलनाडु में कोरोना के 10978 नए मरीज मिले हैं। उत्तरप्रदेश में 6411, गुजरात में 5677, मध्यप्रदेश में 1572, ओडिशा में 3679, झारखंड में 5081, असम में 1254, हरियाणा में 3541, छत्तीसगढ़ में 3455 और उत्तराखंड में 1560 नए मरीज मिले हैं।

 

ये भी पढ़ें

ऐसा है 5 राज्यों का चुनावी कोविड प्रोटोकॉल: पहली बार बने कोरोना नियम, संक्रमित भी देगा वोट..हर बार से होगा अलग

coronavirus:15 से 18 साल की उम्र तक के 2 करोड़ बच्चों को लगी वैक्सीन, हेल्थ मिनिस्टर ने लिखा-Great Going

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts